Telangana Shocker: बेटे द्वारा कर्ज न चुका पाने पर मां का अपहरण, महाराष्ट्र के साहूकार के खिलाफ FIR दर्ज; घटना का VIDEO वायरल

तेलंगाना के कोडुमुन्जा गांव में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला को उधारी के कारण किडनैप कर लिया गया. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है.

Photo- X/@TeluguScribe

Telangana Shocker: तेलंगाना के कोडुमुन्जा गांव में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला को उधारी के कारण किडनैप कर लिया गया. जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र के ठेकेदार लाल देवाकर ने श्रमिक ठेकेदार पलापू श्रीनिवास को गन्ना काटने के लिए 3 लाख रुपये उधार दिए थे. श्रीनिवास और उनका भाई फिलहाल छत्तीसगढ़ में काम कर रहे थे, जिससे वे महाराष्ट्र आकर उधारी चुकता नहीं कर पा रहे थे. इसी बात को लेकर देवाकर और श्रीनिवास के बीच तनाव बढ़ गया.

घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देवाकर के साथियों को श्रीनिवास की मां पलापू बिमाबाई को कार में खींचते हुए देखा जा सकता है, जबकि उनके परिवार वाले विरोध कर रहे हैं.

ये भी पढें: Donkey Milk Scam: आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में “गधी के दूध” के नाम पर घोटाला, सैकड़ों लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी

बेटे द्वारा कर्ज न चुका पाने पर मां का किया अपहरण

श्रीनिवास ने बाद में स्थानीय पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई और पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि देवाकर के लोग बुधवार को उसके गांव कोडुमुन्जा पहुंचे थे. उन्होंने उसके परिवार वालों के साथ मारपीट की. इसके बाद उसकी मां बिमाबाई को गाड़ी में बैठाकर ले गए. फिलहाल, पुलिस ने किडनैपिंग का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Share Now

\