तेलंगाना: पुलिस ने जब्त किए मारिजुआना ड्रग्स के चॉकलेट, एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार
तेलंगाना पुलिस मेडचल-मलकजगिरी जिले में एक स्थान पर छापा मारा और 200 मारिजुआना चॉकलेट बरामद किए. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक अन्य आरोपी पुलिस के शिकंजे से भागने में कामयाब रहा. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इस मामले की तफ्तीश कर रही है.
हैदराबाद: तेलंगाना पुलिस ने शनिवार को छापेमारी के दौरान करीब 200 मारिजुआना यानी गांजे के चॉकलेट बरामद किए हैं. किसी को शक न हो इसके लिए आरोपियों ने मारिजुआना को चॉकलेट (Marijuana Chocolates) के सामान्य कवर में रैप किया था, लेकिन इसकी भनक लगते ही तेलंगाना पुलिस (Telangana Police) ने मेडचल-मलकजगिरी जिले (Medchal-Malkajgiri District) में एक स्थान पर छापा मारा और 200 मारिजुआना चॉकलेट बरामद किए. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक अन्य आरोपी पुलिस के शिकंजे से भागने में कामयाब रहा. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की तफ्तीश की जा रही है. इसके साथ ही पुलिस फरार व्यक्ति की भी तलाश कर रही है. पुलिस ने मारिजुआना के जो चॉकलेट बरामद किए हैं वो गोल्डन कलर के चॉकलेट रैपर में लिपटी हुई नजर आ रही हैं.
बालानगर निषेध और आबकारी थाने के आबकारी इंस्पेक्टर जीवन कुमार (Jeevan Kumar) ने कहा कि एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और उसके कब्जे से 200 मारिजुआना (गांजा) चॉकलेट जब्त की गई है, जबकि एक अन्य आरोपी फरार है. मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की तफ्तीश की जा रही है. यह भी पढ़ें: तस्करों का नायाब तरीका: शादी के कार्ड में छिपाकर 5 करोड़ की ड्रग्स भेज रहे थे ऑस्ट्रेलिया, बेंगलुरु एयरपोर्ट पर कस्टम ने पकड़ा; देखें वीडियो
देखें ट्वीट-
बता दें कि पिछले साल जून महीने में मेडचल-मलकजगिरी जिले में आबकारी विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी के दौरान 1400 मारिजुआना चॉकलेट जब्त किए थे. इसी तरह जिले के बालानगर इलाके में स्थित एक दुकान पर अन्य छापे 1320 मारिजुआना चॉकलेट बरामद किए थे. वहीं कर्नाटक में पिछले महीने सीमा शुक्ल अधिकारियों ने शादी के 43 इनविटेशन कार्ड के भीतर छुपाए गए 5 किलोग्राम से ज्यादा एफेड्रिन ड्रग को बरामद किया था, जिसकी कीमत 5 करोड़ बताई जा रही है.