कोरोना वायरस (Coronavirus) देशभर में तेजी से फैलता जा रहा है. देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 900 के आंकड़े को छूने वाली है. इसी बीच कोरोना वायरस से मरने वालों के आंकड़े भी बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला तेलंगाना (Telangana) से हैं. राज्य में कोरोना वायरस से पहली मौत हुई है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक व्यक्ति का इलाज हैदराबाद के एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा था. 74 वर्षीय इस मरीज की ट्रेवल हिस्ट्री दिल्ली की बताई जा रही है. वहीं राज्य से आज कोरोना वायरस के 6 नए मामले सामने आए हैं. जिनके बाद तेंलगाना में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 65 हो गई है.
तेलंगाना में शनिवार को कोविड-19 के 6 नए मामले आने के बाद यहां राज्य सरकार ने शनिवार को कोरोना वायरस की रोकथाम के उपायों को तेज कर दिया है. राज्य सरकार ने ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के कई क्षेत्रों को 'रेड जोन' घोषित किया है. 'रेड जोन' में सभी लोगों को 14 दिनों तक घर के अंदर रहने के लिए कहा गया है. इन क्षेत्रों में दरवाजे पर आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जाएगी. यह भी पढ़ें- तमिलनाडु: क्वारंटाइन से नंगा भागा शख्स, 90 साल की बुजुर्ग के गले में काटा, महिला की हुई मौत.
तेलंगाना में 65 लोग कोरोना से संक्रमित-
Telangana: First death due to #COVID19 recorded in the state today. 6 persons have tested positive today; taking the total number of positive cases in the state to 65. pic.twitter.com/IenzvnsyjR
— ANI (@ANI) March 28, 2020
इस बीच राज्य सरकार ने 31 मार्च तक घोषित किए गए लॉकडाउन को 15 अप्रैल तक बढ़ा दिया है. रात के कर्फ्यू को भी 15 अप्रैल तक लागू करने की घोषणा की गई है. बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस 'कोविड-19' के 149 नए मामले सामने आए हैं.
कोरोना के खिलाफ लड़ाई में पीएम मोदी ने भारतीयों से अपील की है. पीएम मोदी ने कहा कि कृपया आप सभी लोग PM-CARES फंड में योगदान करें. पीएम मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और आपातकालीन स्थिति निधि में राहत का गठन किया गया है. यह एक स्वस्थ भारत बनाने में एक लंबा रास्ता तय करेगा और हर क्षेत्र के लोग इस फंड में दान कर सकते हैं. बता दें कि दुनियाभर में इस वायरस से करीब छह लाख लोग संक्रमित हैं जबकि 27 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.