Telangana Assembly Elections 2023: तेलंगाना में 119 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग शुरु, मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं लोग

तेलंगाना में विधानसभा की 119 सीट पर चुनाव के लिए मतदान बृहस्पतिवार सुबह सात बजे शुरू हुआ. अधिकारियों ने बताया कि राज्य के 35,655 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ.

Close
Search

Telangana Assembly Elections 2023: तेलंगाना में 119 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग शुरु, मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं लोग

तेलंगाना में विधानसभा की 119 सीट पर चुनाव के लिए मतदान बृहस्पतिवार सुबह सात बजे शुरू हुआ. अधिकारियों ने बताया कि राज्य के 35,655 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ.

देश Bhasha|
Telangana Assembly Elections 2023: तेलंगाना में 119 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग शुरु, मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं लोग
तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 (Photo Credits: ANI)

Telangana Assembly Elections 2023: तेलंगाना (Telangana) में विधानसभा की 119 सीट पर चुनाव के लिए मतदान बृहस्पतिवार सुबह सात बजे शुरू हुआ. अधिकारियों ने बताया कि राज्य के 35,655 मतदान केंद्रों (Polling Booth) पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ.  उन्होंने बताया कि 106 निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक और 13 वामपंथी उग्रवाद (एलडब्ल्यूई) प्रभावित निर्वाचन क्षेत्रों में शाम चार बजे तक मतदान (Voting) होगा. अधिकारियों के मुताबिक राज्य में 3.26 करोड़ पात्र मतदाता हैं, जिनमें 1,63,13,268 पुरुष तथा 1,63,02,261 महिला मतदाता शामिल हैं.

राज्य विधानसभा चुनाव के लिए 2,290 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव, उनके मंत्री-पुत्र के टी रामा राव, कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष ए रेवंत रेड्डी और भाजपा के लोकसभा सदस्य बंदी संजय कुमार शामिल हैं. निर्वाचन आयोग द्वारा नौ अक्टूबर को चुनावों की तारीख घोषित किए जाने के बाद से ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू है.

अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए लोग अपने घरों से निकलकर मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं. राज्य के अलग-अलग मतदान केंद्रों से मतदाताओं की तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं.

तेलंगाना में 119 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग 

मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं लोग 

वोट डालने पहुंच रहे हैं विकलांग और बुजुर्ग 

तेलंगाना में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) ने सभी 119 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं.  भाजपा सीट बंटवारे समझौते के अनुसार 111 सीट पर और शेष आठ सीट पर अभिनेता पवन कल्याण की अगुवाई वाली जन सेना के उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. यह भी पढ़ें: Telangana Assembly Election 2023: Allu Alrjun ने अपना वोट डालने के बाद लोगों से मतदान करने का किया आग्रह,सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर (VIew Pic)

कांग्रेस ने अपनी सहयोगी पार्टी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) को एक सीट दी है और स्वयं 118 सीट पर चुनाव लड़ रही है. असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (एआईएमआईएम) ने हैदराबाद शहर के नौ निर्वाचन क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार उतारे हैं.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी विकास राज ने कहा है कि विधानसभा चुनाव के लिए 2.5 लाख से अधिक कर्मचारियों को ड्यूटी पर तैनात किया गया है. तेलंगाना में पहली बार दिव्यांगों और 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं को घर पर मतदान की सुविधा प्रदान की जाएगी. मतों की गिनती तीन दिसंबर को होगी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Telangana Assembly Elections 2023: तेलंगाना में 119 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग शुरु, मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं लोग
तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 (Photo Credits: ANI)

Telangana Assembly Elections 2023: तेलंगाना (Telangana) में विधानसभा की 119 सीट पर चुनाव के लिए मतदान बृहस्पतिवार सुबह सात बजे शुरू हुआ. अधिकारियों ने बताया कि राज्य के 35,655 मतदान केंद्रों (Polling Booth) पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ.  उन्होंने बताया कि 106 निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक और 13 वामपंथी उग्रवाद (एलडब्ल्यूई) प्रभावित निर्वाचन क्षेत्रों में शाम चार बजे तक मतदान (Voting) होगा. अधिकारियों के मुताबिक राज्य में 3.26 करोड़ पात्र मतदाता हैं, जिनमें 1,63,13,268 पुरुष तथा 1,63,02,261 महिला मतदाता शामिल हैं.

राज्य विधानसभा चुनाव के लिए 2,290 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव, उनके मंत्री-पुत्र के टी रामा राव, कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष ए रेवंत रेड्डी और भाजपा के लोकसभा सदस्य बंदी संजय कुमार शामिल हैं. निर्वाचन आयोग द्वारा नौ अक्टूबर को चुनावों की तारीख घोषित किए जाने के बाद से ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू है.

अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए लोग अपने घरों से निकलकर मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं. राज्य के अलग-अलग मतदान केंद्रों से मतदाताओं की तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं.

तेलंगाना में 119 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग 

मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं लोग 

वोट डालने पहुंच रहे हैं विकलांग और बुजुर्ग 

तेलंगाना में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) ने सभी 119 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं.  भाजपा सीट बंटवारे समझौते के अनुसार 111 सीट पर और शेष आठ सीट पर अभिनेता पवन कल्याण की अगुवाई वाली जन सेना के उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. यह भी पढ़ें: Telangana Assembly Election 2023: Allu Alrjun ने अपना वोट डालने के बाद लोगों से मतदान करने का किया आग्रह,सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर (VIew Pic)

कांग्रेस ने अपनी सहयोगी पार्टी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) को एक सीट दी है और स्वयं 118 सीट पर चुनाव लड़ रही है. असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (एआईएमआईएम) ने हैदराबाद शहर के नौ निर्वाचन क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार उतारे हैं.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी विकास राज ने कहा है कि विधानसभा चुनाव के लिए 2.5 लाख से अधिक कर्मचारियों को ड्यूटी पर तैनात किया गया है. तेलंगाना में पहली बार दिव्यांगों और 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं को घर पर मतदान की सुविधा प्रदान की जाएगी. मतों की गिनती तीन दिसंबर को होगी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Download ios app