Telangana Accident: परीक्षा में सफलता का जश्न मना कर लौट रहे तेलंगाना के चार छात्रों की दुर्घटना में मौत

तेलंगाना के वारंगल जिले में एक सड़क हादसे में इंटरमीडिएट के चार छात्रों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ये सभी छात्र परीक्षा में सफलता का जश्न मना कर लौट रहे थे.

Road Accident (img: File photo)

हैदराबाद, 25 अप्रैल : तेलंगाना के वारंगल जिले में एक सड़क हादसे में इंटरमीडिएट के चार छात्रों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ये सभी छात्र परीक्षा में सफलता का जश्न मना कर लौट रहे थे. यह दुर्घटना वारंगल-खम्मम राजमार्ग पर वर्धन्नापेट शहर के बाहरी इलाके में आधी रात के आसपास हुई. जानकारी के मुताबिक जिस बाइक पर यह चारों युवक सवार थे, वह विपरीत दिशा से आ रही एक निजी बस से टकरा गई.

इस हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चौथे ने वारंगल के एमजीएम अस्पताल में दम तोड़ा. हादसे का शिकार हुए सभी मृतकों की उम्र 17 साल के आसपास थी. उनकी पहचान एम. सिद्दू, पी. गणेश, वरुण तेज और पी. रानिल कुमार के रूप में हुई है. यह भी पढ़ें : Landslide hit Arunachal Pradesh: अरुणाचल प्रदेश में भारी भूस्खलन, चीन सीमा से सटी दिबांग वैली का संपर्क टूटा

गणेश वर्धन्नापेट के रहने वाले थे, जबकि तीन अन्य शहर के पास येलांडा गांव के निवासी थे. उन्होंने इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण की थी, जिसका परिणाम बुधवार को घोषित किया गया. जानकारी के मुताबिक परीक्षा की सफलता का जश्न मनाने के लिए वह सभी डिनर के लिए बाहर गए थे. हालांकि, घर लौटते वक्त वे हादसे का शिकार हो गए. बाइक ने नियंत्रण खो दिया और वह विपरीत दिशा से आ रही बस से टकरा गई.

Share Now

\