नई दिल्ली: अरुणाचल प्रदेश के कई इलाकों में भारी भूस्खलन होने की खबर है. प्रदेश के दिबांग वैली (Dibang Valley) में लैंडस्लाइड के चलते नेशनल हाईवे-313 का बड़ा हिस्सा ढह गया है. चीन सीमा से लगे दिबांग वैली जिले का संपर्क पूरे देश से कट गया. प्रशासन के मुताबिक दिबांग वैली जिला हाईवे पर भारी लैंडस्लाइड हुआ है. हुनली और अनीनि के बीच हाईवे 313 का काफी बड़ा हिस्सा लैंड स्लाइड में ढह गया है. हाई-वे की मरम्मत के लिए टीम भेजी गई है. OMG: अरुणाचल में चुनाव ड्यूटी के लिए महिला पुलिसकर्मियों ने पार किया खतरनाक बांस का पुल, बहादुरी का वीडियो वायरल.
एक अधिकारी के अनुसार संबंधित इलाके में बीते कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है. इस वजह से ही कई जगह पर भूस्खलन की घटनाएं हुई है. अधिकारियों के मुताबिक, लैंड स्लाइड में ढहे हिस्से के कंस्ट्रक्शन में कम से कम 3 दिन लगेंगे.
चीन सीमा से सटे जिले से टूटा संपर्क
A massive landslide hit Arunachal Pradesh, washing away a portion of the Roing Anini highway connecting the China border.
The highway also connects Dibhang Valley district with the rest of India.#Landslide #ArunachalPradesh #ChinaBorder pic.twitter.com/YCTr4Jd8lp
— IndiaToday (@IndiaToday) April 25, 2024
अरुणाचल के मुख्यमंत्री पेमा खांडू (Pema Khandu) ने एक्स पर किए एक पोस्ट में लिखा, "हुनली और अनिनी के बीच राजमार्ग को व्यापक क्षति के कारण यात्रियों को होने वाली असुविधा के बारे में जानकर परेशान हूं. जल्द से जल्द कनेक्टिविटी बहाल करने के निर्देश जारी किए गए हैं क्योंकि यह सड़क दिबांग घाटी को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ती है.