रांची में 400 करोड़ की लागत से बने टाटा के कैंसर हॉस्पिटल का हुआ लोकार्पण
Hospital (Photo: Twitter@ DD News)

रांची: टाटा ट्रस्ट (Tata Trust) की ओर से रांची (Ranchi) में 400 करोड़ की लागत से बनाए गए रांची कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर (Ranchi Cancer Hospital and Research Centre) का लोकार्पण मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने शुक्रवार को किया. मौके पर टाटा स्टील (Tata Steel) के वाइस चेयरमैन और टाटा ट्रस्ट के ट्रस्टी नवल टाटा (Naval Tata) भी मौजूद रहे. 25 एकड़ क्षेत्र में फैले इस हॉस्पिटल (Hospital) में फिलहाल 82 बेड हैं. इनकी संख्या जल्द ही दोगुनी की जाएगी. इस हॉस्पिटल को झारखंड और आस-पास के राज्यों में कैंसर (Cancer) मरीजों के लिए बड़ी राहत माना जा रहा है.

इस क्षेत्र के कैंसरे मरीजों को अब तक इलाज के लिए मुंबई सहित बड़े महानगरों का रुख करना पड़ता था. अस्पताल में 14 ऑपरेशन थिएटर और 28 बेड का आइसीयू भी हैं. यहां कैंसर के सभी टेस्ट और इलाज समेत रेडियोथेरेपी, कीमोथेरेपी समेत अन्य सुविधा है. Gyanvapi Case: ज्ञानवापी मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, 'शिवलिंग' की कार्बन डेटिंग कराने का आदेश

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस मौके पर कहा कि यह अस्पताल राज्य में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा. यह सिर्फ अस्पताल नहीं रिसर्च सेंटर भी है. उन्होंने नवल टाटा से आग्रह किया कि इसे इस तरह विकसित करें कि राज्य का यह रिसर्च सेंटर राज्य के लिए नहीं देश के लिए मील का पत्थर साबित हो. उन्होंने कहा कि हम राज्य में एक मेडिको सिटी की भी कल्पना कर रहे हैं जहां स्वास्थ्य से जुड़ी कई सुविधाएं होंगी.

टाटा ट्रस्ट के ट्रस्टी नवल टाटा ने इस मौके पर कहा कि कैंसर से लड़ने के लिए बेहतर सुविधाएं कम जगहों पर है. टाटा कैंसर से लड़ने के लिए छह राज्यों में काम कर रहा है. रांची कैंसर अस्पताल सिर्फ मरीजों के लिए इलाज के लिए नहीं है, रिसर्च के लिए भी है. यहां उच्च तकनीक की मदद से डॉक्टर और वैज्ञानिक रिसर्च करेंगे.

इस अस्पताल का शिलान्यास रतन टाटा और तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने 10 नवंबर 2018 को किया था. उद्घाटन के मौके स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता सहित टाटा के कई वरिष्ठ अधिकारी, डॉक्टर, विधायक और सरकारी अधिकारी मौजूद रहे.