Mumbai Tata Institute of Social Science Layoffs: टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस ने 100 कर्मचारियों को जॉब से निकाला, टीचर्स और नॉन टीचिंग स्टाफ हुआ बेरोजगार
Credit -Wikipedia

Mumbai Tata Institute of Social Science Layoffs: टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस के 100 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया है. इसमें टीचिंग स्टाफ और नॉन टीचिंग स्टाफ के कर्मचारी शामिल हैं. 29 जून को, 100 टीज़ के कर्मचारियों को बताया गया कि उनके रोजगार अनुबंध को रिन्यूअल नहीं किया जाएगा. इन कर्मचारियों को टाटा एजुकेशन ट्रस्ट से नियमित फंड नहीं मिलने का हवाला देते हुए बर्खास्त किया गया है.

इनमें से कई कर्मचारी 2008 से टीज़ में काम कर रहे थे. इन शिक्षकों ने विभिन्न पाठ्यक्रम और रिसर्च प्रोजेक्ट संचालित किए थे. वे प्रोजेक्ट अभी भी चल रहे है. उन्हें काम से बर्खास्त कर दिया गया है. इन कर्मचारियों में 60 टीचर्स और 40 नॉन -टीचिंग स्टाफ के कर्मचारी शामिल हैं. ये भी पढ़े :PM Modi’s Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के प्रति उत्साह की तारीफ की

टीस के अधिकारी के मुताबिक़,' पिछले कुछ महीनों से हम टाटा ट्रस्ट के अधिकारियों से बात कर रहे हैं. लेकिन इन कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला. पिछले महीने का वेतन भी 'टीज़' के सेविंग से दिया गया था. 'टीज़' के अधिकारियों का कहना है कि आखिरकार उन्हें इन कर्मचारियों का जॉब बंद करना पड़ा.