गुवाहाटी, 19 जून : असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्व सरमा (Hemant Biswa Sarma) ने कहा है कि राज्य सरकार ने सोमवार से अगले 10 दिन तक रोजाना तीन लाख लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा है. असम में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सरमा ने कहा कि अगले एक सप्ताह तक कोई सरकारी कामकाज नहीं होगा और पूरा तंत्र टीकाकरण अभियान में सहयोग करेगा.
उन्होंने सभी हितधारकों से तैयारी की समीक्षा के बाद कहा, ‘‘यह हमारे विस्तारित टीकाकरण अभियान का हिस्सा है. 21 जून से 30 जून तक रोज तीन लाख लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाने का ध्येय रखा गया है.’’ मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि एक जुलाई से सरकारी कार्यालय फिर से खुलेंगे. उन्होंने सभी कर्मचारियों से इस महीने के तक टीका लगवाने का अनुरोध किया. यह भी पढ़ें : टीकों की खेप पहुंचाने के लिए भारत सरकार और अन्य कंपनियों के साथ काम करने की कोशिश कर रहा डब्ल्यूएचओ
उन्होंने निजी कंपनियों के कर्मचारियों से भी टीका लगवाने का अनुरोध किया. राज्य सरकार द्वारा अगले महीने से निजी कंपनियों के कार्यालय को शाम पांच बजे तक खोले जाने की अनुमति देने की संभावना है.