मेरठ: तांत्रिक के कहने पर पत्नी खिलाती थी पति को रोज सुबह शाम 4 लड्डू, पति ने मांगा तलाक
प्रतीकात्मक तस्वीर, (फोटो क्रेडिट्स: Twitter)

उत्तर प्रदेश: मेरठ के एक निवासी ने अपनी पत्नी से इसलिए तलाक मांगा है, क्योंकि उसकी पत्नी एक 'तांत्रिक' के कहने पर उसे लड्डू खिलाती थी. ख़बरों के अनुसार तांत्रिक ने महिला को उसके पति को सुबह शाम 4 चार लड्डू यानी कुल मिलकर दिन में आठ लड्डू खिलाने के लिए कहा था. जिसके बाद पीड़ित पति फैमली कोर्ट में गया और वहां जाकर बताया कि, 'सुबह शाम उसकी पत्नी उसे लड्डू के अलावा कुछ भी खाने को नहीं देती. इस जोड़े की शादी को 10 साल हो चुके हैं और उनके तीन बच्चे हैं. शख्स ने बताया कि, 'वह कुछ समय से बीमार था जिसके बाद उसकी पत्नी 'तांत्रिक' के पास पहुंची जिसने उसे अपने पति को केवल लड्डू खिलाने के लिए कहा. तलाक लेने का कारण जानकर काउंसलर भी हैरान थे. इस बारे में एक काउंसलर ने कहा कि "हम काउंसिलिंग के लिए पति पत्नी को बुला सकते हैं, लेकिन हम महिला के अंधविश्वासी होने का इलाज नहीं कर सकते. महिला को पूरी तरह से विश्वास है कि लड्डू उसके पति को ठीक कर देगा और इसके अलावा महिला को भी बात सुनने को तैयार नहीं है. बता दें कि कुछ दिनों पहले झारखंड में अन्धविश्वास का एक मामला सामने आया था, जहां एक महिला तांत्रिक ने दूसरी महिला के शरीर में मौजूद आत्मा निकालने के लिए कई बार त्रिशूल घोंपे जिसकी वजह से महिला की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: अंधविश्वास में मां बाप ने चढ़ाई बेटी की बलि, मंदिर का पुजारी गिरफ्तार

महिला के परिवार वालों के अनुसार वो काफी वक्त से बीमार चल रही थी, बहुत इलाज कराने के बाद भी ठीक नहीं हुई. जिसके बाद उन्होंने तांत्रिक का सहारा लिया. इस घटना के बारे में ग्रामीणों ने पुलिस को बताया, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला तांत्रिक और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया.