Tamil Nadu Shocker: तमिलनाडु के इरोड से एक हैरान कर देना वाला मामला सामने आया है. गोबिचेट्टीपलायम (Gobichettipalayam) में रहने वाला एक 54 वर्षीय किसान. जिसका नाम राजा (Raja) है. उसे एक ज्योतिषी (Astrologer) की सलाह मानने पर सांप के डंस का शिकार होना पड़ा है. बताया जा रहा है कि शख्स को सांप के काटने के सपने आते थे, जिससे वह डरा हुआ था. इसी बात को लेकर वह एक ज्योतिषी से मिला. जिसे वह सारी बाते बताई. इसके बाद उस ज्योतिष ने उसे ऐसी सलाह दिया कि जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे.
ज्योतिषी ने शख्स को बुरे सपनों से बचने के लिए एक सर्प मंदिर जाने और कुछ अनुष्ठान करने की सलाह दी. सांप के बुरे सपनों से छुटकारा मिल सके. शख्स ने ज्योतिष के सलाह के अनुसार मंदिर गया और अनुष्ठान किया और अंत आते समय उसने सांप के सामने अपनी जीभ को तीन बार बाहर निकाला. इसी दौरान बिल में बैठे जहरीले सांप ने उसकी जीभ पर झपटा मारकर काट लिया और खून निकलने लगा. यह भी पढ़े: सांप बना जानी दुश्मन! 15 दिन में एक ही शख्स को 8 बार नागराज ने काटा, हैरान करने वाली है आगरा के युवक की कहानी
सांप के काटने के बाद शख्स तड़पने लगा. इस बीच शख्स पर मंदिर के पुजारी की नजर जाने के बाद पुजारी दौड़ते हुए उसके पास आया. उसने बताया कि उसके जीभ में सांप ने काट लिया है. इसके बाद पुजारी ने किसान के जीभ के कुछ हिस्से को काट दिया और उसे इरोड मणियन मेडिकल सेंटर ले जाया गया. जहां पर उसका इलाज किया गया. मणियन मेडिकल सेंटर के प्रबंध निदेशक सेंथिल कुमारन ने कहा कि डॉक्टरों ने राजा की कटी हुई जीभ का इलाज किया और उसे सांप के जहर की दवा भी दी. वह फिलहाल अब ठीक हैं.