Tamil Nadu: सर्पदंश के बाद जान बचाने के लिए काटनी पड़ी शख्स की जीभ, ज्योतिषी की सलाह मानने की चुकाई भारी कीमत
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

सांप (Snake) द्वारा काटे जाने का बार-बार सपना देखने वाले एक शख्स का सपना उस वक्त हकीकत में तब्दील हो गया, जब उसके जीभ पर सच में सांप ने काट लिया. दरअसल, तमिलनाडु (Tamil Nadu) से सर्पदंश (Snakebite) का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इरोड के गोबिचेट्टीपलायम (Gobichettipalayam) में रहने वाले एक 54 वर्षीय शख्स को अक्सर सांप द्वारा काटे जाने के सपने आते थे. इस भयावह सपने से छुटकारा पाने के लिए वो एक ज्योतिषी (Astrologer) के पास पहुंचा, जिसने उपाय के तौर पर सर्प की पूजा करने की सलाह दी और उसे एक ऐसे मंदिर में जाने का निर्देश दिया, जहां सांप का एक बिल मौजूद है, लेकिन ज्योतिषी की सलाह मानने की उसे बड़ी कीमत चुकानी पड़ी, क्योंकि सांप द्वारा काटे जाने के बाद उसे अपनी जीभ गंवानी पड़ी.

ज्योतिषी की सलाह मानते हुए शख्स ने मंदिर में पूजा की और सांप के बिल के पास जाकर सांप को अपनी जीभ दिखाने लगा, तभी जहरीले सांप ने एक झटके में शख्स की जीभ पर काट लिया. सांप के काटते ही शख्स बेहोश होकर फर्श पर गिर पड़ा. इसके बाद रिश्तेदार और परिवार के लोग उसे अस्पताल ले गए, जहां उसकी जान बचाने के लिए डॉक्टरों की पीड़ित की जीभ काटनी पड़ी. यह भी पढ़ें: सांप ने की चोरी! चप्पल मुंह में दबाकर भागते नागराज का वीडियो हुआ वायरल, देखकर आप भी रह जाएंगे दंग (Watch Viral Video)

इरोड मणियन मेडिकल सेंटर (Erode Manian Medical Centre) के मुख्य चिकित्सक डॉक्टर एस सेंथिल कुमारन (Dr S Senthil Kumaran) ने कहा कि मरीज को 18 नवंबर को मुंह से भारी ब्लिडिंग के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सांप के जहर के कारण पीड़ित के जीभ के ऊतक प्रभावित हुए थे. ऐसे में मरीज को बचाने के लिए उसकी जीभ काटनी पड़ी. जीभ काटने के बाद भी हमें उसकी जान बचाने के लिए चार दिनों तक संघर्ष करना पड़ा.