Elephant Death: तमिलनाडु के कोयंबटूर में मिला हाथी का शव, मौत की वजह का पता लगाने में जुटे वन विभाग के अधिकारी
हाथी की मौत (Photo Credits: ANI)

Elephant Death: देश के कई हिस्सों से हाथी और हथिनी की मौत (Elephant Death) की कई खबरें सामने आ चुकी हैं. इसी कड़ी में अब खबर तमिलनाडु (Tamil Nadu) से आ रही है, जहां एक हाथी की मौत हो गई है और वन विभाग के अधिकारी मौत की असली वजह का पता लगाने में जुट गए हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई की खबर के अनुसार, तमिलनाडु के कोयंबटूर (Coimbatore) स्थित बोलुवमपट्टी वन रेंज (Boluvampatti Forest Range) में अलंदुरई (Alandurai) के पास सेममेडु गांव (Semmedu village) में एक कृषि भूमि पर नर हाथी मृत अवस्था में पाया गया है. हालांकि हाथी की मौत की सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और हाथी के शव को अपने कब्जे में ले लिया, जिसके बाद हाथी की मौत की असली वजह का पता लगाया जा रहा है.

हालांकि तमिलनाडु में हाथी की मौत का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी पिछले साल अगस्त में कोयंबटूर में 13 वर्षीय हाथी की मौत का मामला सामने आया था. उस दौरान वन विभाग ने बयान जारी कर बताया था कि बाहरी इलाके में बोलुवमपट्टी वन रेंज में 10 दिनों से अधिक समय से बीमार 13 वर्षीय जंगली नर हाथी की मौत हो गई. बता दें कि हाथी का तीन दिनों तक इलाज भी किया गया था, बावजूद इसके उसकी जान नहीं बच पाई. यह भी पढ़ें: Elephant Death: तमिलनाडु के मारापलम शोलायूर इलाके में हाथी का शव मिलने से हडकंप, मुंह पर मिले गहरे जख्म के निशान

देखें ट्वीट-

गौरतलब है कि इससे पहले भी देश के विभिन्न हिस्सों से हाथियों के मौत की खबरें सामने आ चुकी हैं. केरल में गर्भवती हथिनी की कुछ लोगों द्वारा पटाखों से भरा अनानास खिलाने के मामले ने काफी सुर्खियां बटोरी थी. इस घटना में हथिनी की मौत हो गई थी. जब इस मामले ने तूल पकड़ना शुरू किया तो कार्रवाई करते हुए गर्भवती हथिनी की मौत के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था.