Elephant Death: तमिलनाडु के मारापलम शोलायूर इलाके में हाथी का शव मिलने से हडकंप, मुंह पर मिले गहरे जख्म के निशान
हाथी का शव (Photo Credits: Twitter)

Elephant Death: केरल (Kerala) में गर्भवती हथिनी (Pregnant Elephant) की मौत के बाद से देश के कई हिस्सों से हाथियों की मौत की कई खबरें लगातार सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में तमिलनाडु (Tamil Nadu) से एक हाथी (Elephant) की मौत की खबर सुर्खियां बटोर रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक तमिलनाडु के मारापलम शोलायूर इलाके (Marapalam Sholayur Area) में एक हाथी का शव मिलने से हडकंप मच गया है. हाथी के मुंह पर चोट के गंभीर निशान मिले हैं, जिसके चलते उसकी मौत के कारणों की जांच की जा रही है. वन विभाग (Forest Department) के अनुसार, हाथी के मुंह पर चोट के निशान पाए गए हैं. हालांकि अभी तक इस बात का पता नहीं चल सका है कि हाथी मौत कैसे हुई है? वन विभाग हाथी के मौत की असली वजह जानने की कोशिश कर रही है.

ज्ञात हो कि पिछले कई महीनों से देश के विभिन्न हिस्सों से हाथी की मौत की कई घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं और तमिलनाडु में हाथी की मौत की इस ताजा घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. जून महीने में ही तमिलनाडु के कोयंबटूर स्थित जंबुकंडी गांव में एक 12 साल के हाथी की मौत की खबर सामने आई थी और उसके मुंह पर भी चोट के निशान पाए गए थे. यह भी पढ़ें: Elephant Death: हाथियों की मौत का सिलसिला जारी, तमिलनाडु में 12 साल के हाथी ने गंवाई जान, मुंह की चोट से था पीड़ित

देखें ट्वीट-

बता दें कि कुछ समय पहले ही छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक जंगली हाथी मृत अवस्था में पाया गया था. उससे भी पहले जून महीने में अलग-अलग कारणों से सूरजपुर जिले के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में दो हथिनी की मौत हुई थी और उसके एक दिन बाद बलरामपुर जिले के राजपुर रेंज में एक हाथी का शव मिला था. वहीं कुछ दिन पहले कर्नाटक में बिजली का करंट लगने के कारण हाथी की मौत की खबर सामने आई थी.