तमिलनाडु में जलीकट्टू की धूम, देखिए बैलों को पकड़ने का ये खतरनाक खेल
(Photo Credit : Twitter)

मदुरै, 15 जनवरी: मकर संक्रांति और पोंगल पर तमिलनाडु (Tamil Nadu) में जलीकट्टू  (Jallikattu) की धूम है. जलीकट्टू पर बैलों को पकड़ने की परंपरा है. हालांकि ये खेल काफी खतरनाक है, लेकिन सालों से ये परंपरा चली आ रही है. आपको बता दें कि तमिलनाडु में शुक्रवार को जल्लीकट्टू प्रतियोगिता के दौरान 80 लोग घायल हो गए थे. घायलों में 38 बैलों को वश में करने वाले, 24 बैल के मालिक और 18 दर्शक शामिल हैं.

#WATCH तमिलनाडु: मदुरै में जल्लीकट्टू खेला जा रहा है। pic.twitter.com/zvYWtH2rLx