चेन्नई: देश में कोरोना महामारी (Corona epidemic) रुकने की बजाय तेजी के साथ बढ़ते ही जा रहा है. सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में करीब 11,502 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो कि लगातार चौथे दिन 10,000 से अधिक मामले हैं. इस तरह देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या बढकर 3,32,424 हो गई. वहीं 9520 लोगों की कोरोना महामारी के चलते जान गई है. इस बीच तमिलनाडु से खबर है कि तमिलनाडु में बढ़ते कोविड-19 के मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री एडप्पादी के. पलानीस्वामी ने चेन्नई समेत चार जिलों में 19 से 30 जून तक सख्ती के साथ लॉकडाउन' की घोषणा की है.
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि 19 से 30 जून तक चेन्नई, कांचीपुरम, चेंगलपट्टू और तिरुवल्लूर जिलों में ‘अधिकतम प्रतिबंधित के साथ लॉकडाउन’ रहेगा. ये वो जिले हैं जो महानगर चेन्नई पुलिस की सीमा में आते हैं.दरअसल राज्य सरकार द्वारा चेन्नई समेत इन 4 जिलों में कोरोना के तेजी के साथ बढ़ते मामलों के चलते लॉकडाउन की घोषणा की गई है. ताकि इस महामारी को रोका जा सके. राज्य सरकार के अनुसार यह लॉकडान पहले की तरह ही बहुत ही सख्त होगा, जिसे अधिकतम प्रतिबंधित लॉकडाउन कहा जा रहा है. यह भी पढ़े: देश की खबरें | कोरोना वायरस: तमिलनाडु में 18 और लोगों की मौत, एक दिन में सर्वाधिक 1,515 मामले आए सामने
तमिलनाडु के इन 4 जिलों में लगा लॉकडाउन:
Tamil Nadu Chief Minister Edappadi K. Palaniswami announces 'maximized restricted lockdown' from 19th to 30th June in areas of Chennai, Kanchipuram, Chengalpattu and Tiruvallur districts which come under Metropolitan Chennai Police limits. pic.twitter.com/ZkXN5Llf7Z
— ANI (@ANI) June 15, 2020
बता दें कि दूसरे अन्य राज्यों की तरह तमिलनाडु भी कोरोना की चपेट में है. राज्य में अब तक महाराष्ट्र में जहां अबत तक कोविड-19 के 1,07,958 मामले पाए जा चुके हैं. वहीं तमिलनाडु में कोरोना के 44661 मामले पाए जा चुके हैं. देश की राजधानी दिल्ली की बात करे तो यहां पर कोविड-19 के 41182 मामले पाए जा चुके हैं. (इनपुट आईएएनएस)