तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले के मारुथामलाई जंगल (Maruthamalai Forest) में एक हाथी घायल मिला है. हाथी (Elephant Injured) के मुंह में चोट लगी है. दरअसल एक एनजीओ के साथ वन कर्मचारियों और पशु चिकित्सकों की एक टीम ने शनिवार को मारुथामलाई में घायल अवस्था में हाथी पाया गया है. द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की खबर मुताबिक हाथी को चोट उसके निचले जबड़े में लगी है. जिसके कारण वो गंभीर रूप से घायल है. यही कारण है कि घायल हाथी कुछ खा नहीं पा रहा है. फिलहाल हाथी का देखरेख किया जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक हाथी तकरीबन 10 दिन से घायल है और उसके मुंह से लार बहता ही जा रहा है. वहीं उसे उचित दवाई दी जा रही है.
बता दें कि सूत्रों के मुताबिक, हाथी की उम्र 25 से 35 साल के बीच होने की आशंका है. फिलहाल इस घटना के बाद अब इसकी जांच की जा रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हाथी ने देसी बम चबाया था. जिसके बाद वो घायल हो गया. फिलहाल अभी तक इसे लेकर कोई भी अधिकारिक बयान राज्य सरकार के वन विभाग द्वारा जारी नहीं किया गया है. इससे पहले रविवार को एक गाय की भी मौत हो गई थी. गाय ने मेट्टुपालयम के पास देसी बम चबा लिया था. जिसे जंगली सुवरों को भगाने के लिए लगाया गया था.
गौरतलब हो कि इससे पहले भी जून महीने में कोयंबटूर जिले के पास अनैकट्टी में एक ऐसी घटना हुई थी. जहां पर हाथी के मुंह में चोट लग गई थी. इलाज के दौरान हाथी ने दमतोड़ दिया था. कयास लगाया गया था कि वन्य जीवों को मारने के लिए खेतों में रखे गए देसी बम तो नहीं खा लिए थे. वहीं, केरल में हाल ही में एक गर्भवती हथिनी को विस्फोटक से भरा फल खिला दिया गया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी. इस घटना को लेकर पूरे देश में लोगों ने आक्रोश जताया था.