Ranchi Ornate Flying Snake Rescue: झारखंड के रांची में दिखा अनोखा "तक्षक नाग", राजा परीक्षित को इसी प्रजाति के सांप ने काटा था; VIDEO

झारखंड के रांची में एक तक्षक नाग (ऑर्नेट फ्लाईंग स्नेक) का रेस्क्यू किया गया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. कहा जाता है कि राजा परीक्षित को इसी प्रजाति के सांप ने काटा था.

Photo- X/@tyagivinit7

Ranchi Ornate Flying Snake Rescue: झारखंड के रांची में एक तक्षक नाग (ऑर्नेट  फ्लाईंग स्नेक) का रेस्क्यू किया गया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. कहा जाता है कि राजा परीक्षित को इसी प्रजाति के सांप ने काटा था. यह सांप अपनी खूबसूरती और उड़ने की क्षमता के लिए जाना जाता है. जानकारी के अनुसार, यह अनोखा सांप नामकुम स्थित RCH दफ्तर में मिला, जिसका रेस्क्यू कोपिठोरिया के रहने वाले रमेश कुमार महतो ने किया. रमेश ने बताया कि यह पहली बार है जब झारखंड में इस प्रजाति के सांप को पकड़ा गया है.

सांप का आकार काफी बड़ा था और उसकी लंबाई तीन फीट से अधिक थी. रमेश के साथ सांप के रेस्क्यू के बाद कर्मचारियों ने राहत की सांस ली. इसके बाद लोग उस सांप का वीडियो बनाने लगे.

ये भी पढें: ED raids in Ranchi: ईडी ने रांची में 17 जगहों पर की छापेमारी, अवैध बांग्लादेशी घुसपैठ से जुड़े मामले पर कार्रवाई

झारखंड के रांची में दिखा "तक्षक नाग"

रमेश ने बताया कि ऑर्नेट फ्लाइंग स्नेक हल्का जहरीला होता है, लेकिन इंसानों के लिए अधिक खतरनाक नहीं है. यह सांप पेड़ों पर छलांग लगाकर शिकार करता है और इसकी छलांग की लंबाई 50 से 100 फीट तक हो सकती है. इस सांप की उम्र लगभग 12 साल होती है. यह छोटी छिपकलियों का शिकार करता है. इसका शरीर बेहद सुंदर और चमकीले रंगों से सजा होता है, जो इसे गहनों जैसा दिखता है, यही कारण है कि इसे ऑर्नेट फ्लाइंग स्नेक कहा जाता है.

Share Now

\