बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) अपने फिल्म प्रोजेक्ट्स से ज्यादा सोशल मीडिया पर अपनी राजनैतिक और सामजिक बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं. लोकसभा चुनाव 2019 (Loksabha Elections 2019) के दौरान अब वो ट्विटर खुलकर कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) का भी समर्थन करती नजर आ रही हैं. हाल ही में बेगूसराय (Begusarai) में वो उनके लिए प्रचार करने भी पहुंची थी. इसके अलावा उन्होंने आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) उम्मीदवार आतिशी मर्लेना (Atishi Marlena) के लिए दिल्ली में भी प्रचार किया.
अब उन्होंने ट्विटर पर एक फोटो पोस्ट करके जानकारी दी है कि वो आम आदमी पार्टी के दक्षिण दिल्ली के उम्मीदवार राघव चड्ढा (Raghav Chadha) के लिए दिल्ली में आकर चुनाव प्रचार करेंगी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "गुरुवार, 9 मई को मैं दक्षिण दिल्ली लोकसभा सीट के राघव चड्ढा के लिए प्रचार करने वापस दिल्ली आउंगी. पढ़े लिखे, जागरूक और प्रगतिशील युवा राघव चड्ढा को संसद में लाने के लिए हम सबके सपोर्ट की जरूरत है. आम आदमी पार्टी, आप दिल्ली."
On Thursday, May 9th, I will be back in Delhi to campaign for @raghav_chadha, South Delhi constituency. Educated, aware and progressive youngsters like Raghav need all our support to be in Parliament. @AamAadmiParty @AAPDelhi pic.twitter.com/8lsL14nMTe
— Swara Bhasker (@ReallySwara) May 8, 2019
आपको बता दें कि हाल ही में स्वरा भास्कर लोकसभा चुनाव 2019 के लिए बीजेपी की भोपाल सीट से उम्मीदवार प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Pragya Singh Thakur) पर अपने बयानों के लिए सुर्खियों में थी. उन्हें टिकट दिए जाने पर उन्होंने बीजेपी को आड़े हाथ लेते हुए प्रज्ञा सिंह ठाकुर को भी जमकर फटकार लगाई थी.