आध्यात्मिक जगत की अपूरणीय क्षति है स्वामी स्मरणानंद जी महाराज का निधन: सीएम योगी
CM Yogi | Credit- ANI

लखनऊ, 27 मार्च : रामकृष्ण मिशन के अध्यक्ष श्रीमत स्वामी स्मरणानंद जी महाराज के निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखते हुए मुख्यमंत्री ने इसे आध्यात्मिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताया है.

उन्होंने लिखा, ''रामकृष्ण मिशन के पूज्य अध्यक्ष स्वामी स्मरणानंद जी महाराज का निधन अत्यंत दुःखद और आध्यात्मिक जगत की अपूरणीय क्षति है. उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि. उनके अनुयायियों और परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. परमपिता परमेश्वर दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान और रामकृष्ण परिवार को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें.'' यह भी पढ़ें : Loksabha Election 2024: दिल्ली में बैठकों का दौर, बिहार में महागठबंधन में बेचैनी, कांग्रेस में ऊहापोह की स्थिति

बता दें कि श्रीमत स्वामी स्मरणानंद 95 वर्ष के थे. वह 2017 में रामकृष्ण मिशन के 16वें अध्यक्ष बने थे. उन्हें संक्रमण के कारण 29 जनवरी को कोलकाता स्थित रामकृष्ण मिशन सेवा प्रतिष्ठान में भर्ती कराया गया था, बाद में उन्हें सांस लेने में समस्या होने लगी. इसके बाद उन्हें तीन मार्च को वेंटिलेटर पर रखा गया था. उनका मंगलवार रात निधन हो गया. उनके निधन पर देशभर की जानी-मानी हस्तियों ने शोक व्यक्त किया है.