भोपाल: कोरोना वायरस (Covid-19) के संक्रमण के संदेह में यहां एक सरकारी अस्पताल में भर्ती 47 वर्षीय पुरुष की बृहस्पतिवार को तड़के इलाज के दौरान मौत हो गयी. वह पड़ोस के उज्जैन शहर का रहने वाला था. शासकीय महात्मा गांधी चिकित्सा महाविद्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि मरीज को कल बुधवार को ही उज्जैन के सिविल अस्पताल से गंभीर हालत में इंदौर के शासकीय एमआरटीबी अस्पताल भेजा गया था.
उन्होंने बताया, "मरीज सांस लेने में परेशानी, बुखार और खांसी जैसे लक्षणों के साथ अस्पताल में भर्ती हुआ था. उसे कोई अन्य बीमारी नहीं थी." प्रवक्ता ने बताया कि मरीज की ओर से डॉक्टरों को दी गयी जानकारी के मुताबिक उसने पिछले दिनों कोई लम्बी यात्रा नहीं की थी. उन्होंने बताया कि एंटीबायोटिक औषधियों और अन्य दवाओं से मरीज का उपचार किया गया और स्थिति गंभीर होने पर उसे जीवन रक्षक तंत्र पर भी रखा गया. लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद उसकी जान नहीं बचायी जा सकी. यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस से मध्यप्रदेश में पहली मौत, इंदौर के एमवाय अस्पताल में चल रहा था इलाज
प्रवक्ता ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच के लिये मरीज के नमूने प्रयोगशाला भेजे गये हैं. लेकिन अब तक इसकी रिपोर्ट नहीं आयी है. स्वास्थ्य विभाग के उज्जैन में पदस्थ एक अधिकारी ने बताया कि 47 वर्षीय मरीज को कल बुधवार सुबह ही इस धार्मिक नगरी के सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया था. हालत बिगड़ने पर उसे बुधवार की दोपहर इंदौर के अस्पताल भेज दिया गया था.