नई दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत ने सोमवार को 36,000 करोड़ रुपये के अगस्ता वेस्टलैंड (Agusta Westland) वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदा मामले में कथित बिचौलिए सुशेन मोहन गुप्ता (Sushen Mohan Gupta ) को 20 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया. गुप्ता को विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार (Arvind Kumar) के सामने पेश किया गया, क्योंकि दो दिनों की उसकी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत समाप्त हो रही थी.
अदालत द्वारा दुबई के कारोबारी और सौदे में कथित बिचौलिया राजीव सक्सेना (Rajeev Saxena) को मामले में सरकारी गवाह बनने की अनुमति दिए जाने के एक दिन बाद गुप्ता को 26 मार्च को गिरफ्तार किया गया था.
यह भी पढ़ें : अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलिकॉप्टर डील: ईडी की चार्जशीट से खुलासा AP मतलब अहमद पटेल, FAM मतलब फैमिली
सक्सेना ने ईडी को दिए अपने बयान में खुलासा किया है कि अगस्तावेस्टलैंड सौदे में रिश्वत लेने वाली कंपनी इंटरस्टेलर टेक्नोलोजी का नियंत्रण वकील गौतम खेतान और सुशेन गुप्ता के पास था. सक्सेना ने दो डायरी, कुछ खुले कागज और अन्य दस्तावेजों के साथ एक पेन ड्राइव भी दी. ये सभी गुप्ता से संबंधित हैं.