Gyanvapi Mosque Row: ज्ञानवापी मस्जिद के तहखाने में 3 कमरों का सर्वे पूरा, इलाके में भारी संख्या में फोर्स तैनात

ज्ञानवापी मस्जिद में पहुंचते ही एडवोकेट कमिश्नर ने तहखाने का सर्वेक्षण शुरू कर दिया. बताया जाता है कि तहखाने में कुल चार कमरे हैं. इनमें से तीन कमरे मुस्लिम पक्ष और एक हिंदू पक्ष के पास है. तहखाने के तीन कमरों का सर्वे पूरा कर लिया गया है.

ज्ञानवापी मस्जिद (Photo Credit : Twitter)

वाराणसी, 14 मई : उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का सर्वे-वीडियोग्राफी कार्य शनिवार सुबह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच एक बार फिर शुरू हो गया. वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया, “अधिकृत व्यक्ति, जिनमें सभी पक्ष, उनके वकील, अधिवक्ता आयुक्त और वीडियोग्राफर शामिल हैं, मौके पर पहुंच गए हैं. ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में सर्वेक्षण शुरू हो गया है.” Gyanvapi Masjid Case: ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर भी होगी वीडियोग्राफी, नहीं बदले जाएंगे कोर्ट कमिश्नर. 

ज्ञानवापी मस्जिद में पहुंचते ही एडवोकेट कमिश्नर ने तहखाने का सर्वेक्षण शुरू कर दिया. बताया जाता है कि तहखाने में कुल चार कमरे हैं. इनमें से तीन कमरे मुस्लिम पक्ष और एक हिंदू पक्ष के पास है. तहखाने के तीन कमरों का सर्वे पूरा कर लिया गया है. तहखाने के एक कमरे का सर्वे अभी होना बाकी है.

जानकारी के मुताबिक सर्वेक्षण का कार्य शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है. हिंदू पक्ष के पास तहखाने का जो कमरा है, उसमें दरवाजा नहीं है. हिंदू पक्ष के पास जो कमरा है, उसे खोलने के लिए चाबी की जरूरत ही नहीं पड़ी.

ज्ञानवापी परिसर की सर्वे टीम में एडवोकेट कमिश्नर के साथ दो सहायक भी शामिल हैं. इसके अलावा दोनों पक्षों के वकील समेत कुल 52 लोग अंदर मौजूद हैं. सर्वे का कार्य जारी है. इसे लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं.

प्रशाासन ने ज्ञानवापी मस्जिद के 500 मीटर के दायरे में सभी दुकानों को बंद करा दिया है. इलाके में आने वाले हर किसी पर पैनी नजर रखी जा रही है. यहां भारी संख्या में पुलिस फ़ोर्स तैयार है.

Share Now

\