गार्ड ऑफ ऑनर: पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे जोधपुर,सर्जिकल स्ट्राइक की दूसरी वर्षगांठ पर करेंगे 'पराक्रम पर्व' का उद्घाटन

पीएम मोदी का स्वागत एयरपोर्ट पोर्ट पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केंद्रीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, सेना प्रमुख बिपिन रावत, वायु सेना प्रमुख मार्शल बीएस धनोवा और नेवी प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा ने किया

गार्ड ऑफ ऑनर, पीएम नरेंद्र मोदी (Photo Credit-ANI Twitter)

जोधपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जोधपुर में पराक्रम पर्व प्रदर्शनी का उद्घाटन करने पहुंच गए हैं. जहां सर्जिकल स्ट्राइक की दूसरी वर्षगांठ पर कोनार्क कॉर्प्स इस समारोह को आयोजित कर रहा है. इस दौरान पीएम मोदी कोनार्क युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया. पीएम मोदी का स्वागत एयरपोर्ट पोर्ट पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केंद्रीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, सेना प्रमुख बिपिन रावत, वायु सेना प्रमुख मार्शल बीएस धनोवा और नेवी प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा ने किया.

वहीं जोधपुर एयरपोर्ट पर पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. पूरे देश में शुक्रवार से 30 सितंबर तक देश में पराक्रम पर्व मनाया जा रहा है. अपने इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी संयुक्त कमाडंर कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे. इस दौरान तीनों सेना प्रमुख भी इस बैठम में शामिल होंगे. यहां सेना कई ड्रिल्स का भी परफॉर्म करेगी.

यह भी पढ़ें:- भारतीय सेना पर है हिंदुस्तान को गर्व, आतंकियों पर मौत बनकर ऐसे टूटी थी आर्मी, सामने आया सर्जिकल स्ट्राइक का नया वीडियो

ऐसे किया था 'सर्जिकल स्ट्राइक'

गौरतलब हो कि भारतीय सेना ने उड़ी हमले के 11 दिन बाद सर्जिकल स्ट्राइक किया था. आंतकियों को उनकी करतूत की सजा देने के लिए इंडियन आर्मी के 25 जवानों की टीम पुंछ से एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर ध्रुव पर सवार होकर एलओसी पार कर तीन किलोमीटर अंदर तक जाकर आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था. पाकिस्तान की सीमा में 15 किलोमीटर अंदर जाने के बाद भारतीय सेना ने तेंदुए के मल-मूत्र का इस्तेमाल किया था, ताकि कुत्तों को शांत रखा जा सके.

सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक में रॉकेट लॉन्चर, मिसाइल और छोटे हथियार इस्तेमाल किए गए थे. जिसके बाद सेना ने आतंकियों के ठिकानों को तहस-नहस कर कई को मौत के घाट उतारा. सेना की इस कर्रवाई की भनक पाकिस्तान को नहीं लगी थी. वहीं सेना की बहादुरी की सराहना देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया ने किया.

Share Now

\