नई दिल्ली. पाक अधिकृत कश्मीर में भारतीय सेना ने 29 सितंबर, 2016 को सर्जिकल स्ट्राइक किया था. जिसके बाद पूरी दुनिया ने भारतीय सेना के इस ऑपरेशन की सराहना करते हुए भारतीय सेना का लोहा मान लिया था. दो दिन बाद इस ऑपरेशन को पूरे दो साल हो जाएंगे. जिसे लेकर तैयारियां जोर-शोर से हो रही हैं. इसी बीच भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक का एक वीडियो जारी किया है.
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे भारतीय सेना पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों समूहों पर बमबारी करते हुए उनके लांचपैड को नेस्तनाबुत कर दिया. वहीं पाकिस्तान लगातार पाक अधिकृत कश्मीर में हुई सर्जिकल स्ट्राइक से इंकार करता रहा है लेकिन हर समय भारतीय सेना इसका पुख्ता सबूत पेश कर उनकी बोलती बंद कर दी. इससे पहले सेना 27 जून को सेना कुछ वीडियो जारी किया था.
#WATCH: Visuals of Surgical strike footage of 29/9/2016 from Pakistan Occupied Kashmir (PoK) pic.twitter.com/5MyCeT7Gme
— ANI (@ANI) September 27, 2018
यह भी पढ़ें:- यूजीसी ने लिखा पत्र, 29 सितंबर को देशभर के कॉलेजों में मनाएं 'सर्जिकल स्ट्राइक डे'
गौरतलब हो कि भारतीय सेना ने उड़ी हमले के 11 दिन बाद सर्जिकल स्ट्राइक किया था. आंतकियों को उनकी करतूत की सजा देने के लिए इंडियन आर्मी के 25 जवानों की टीम पुंछ से एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर ध्रुव पर सवार होकर एलओसी पार कर तीन किलोमीटर अंदर तक जाकर आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था. पाकिस्तान की सीमा में 15 किलोमीटर अंदर जाने के बाद भारतीय सेना ने तेंदुए के मल-मूत्र का इस्तेमाल किया था, ताकि कुत्तों को शांत रखा जा सके.
सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक में रॉकेट लॉन्चर, मिसाइल और छोटे हथियार इस्तेमाल किए गए थे. जिसके बाद सेना ने आतंकियों के ठिकानों को तहस-नहस कर कई को मौत के घाट उतारा. सेना की इस कर्रवाई की भनक पाकिस्तान को नहीं लगी थी. वहीं सेना की बहादुरी की सराहना देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया ने किया.