पुलवामा आतंकी हमले के बाद से ही भारत ने पाकिस्तान (Pakistan) को सबक सिखाने का मन बना लिया था. भारत ने पाकिस्तान (Pakistan) को सबक सिखा दिया है. भारतीय वायुसेना ने POK में घुसकर आतंकी जैशे-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर भीषण बमबारी की है. खबरों के मुताबिक इंडियन एयर फोर्स ने मिराज फाइटर प्लेन की मदद से आतंकियों के तकरीबन 10 कैंप उड़ा दिए है. इसके बाद से पाकिस्तान में खलबली मची हुई है.
न्यूज़ एजेंसी ANI की खबर के मुताबिक, भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान मिराज पर सवार होकर जवानों ने आतंकियों के कैंप पर एक हजार किलो का बम गिराया है. पुलवामा हमले के बाद भारत ने स्पष्ट कर दिया था कि वो आतंकियों को नहीं छोड़ेगा. यही कारण है कि पाक में घुसकर सेना दूसरा सर्जिकल स्ट्राइक किया है. फिलहाल हर बार की तरह इस बार भी पाकिस्तान इससे इनकार कर रहा है लेकिन वास्तव में इंडियन एयर फोर्स ने आतंकियों को बड़ी चोट दी है.
बता दें कि पाकिस्तानी सेना के इस आरोप पर अभी तक भारतीय सेना ने कोई प्रतिकिया नहीं दी. पाकिस्तान ने कहा कि उनकी वायुसेना ने इंडियन एयर फोर्स को माकूल जवाब दिया. बता दें कि पाक पिछले कई दिनों से कश्मीर के पूंछ समेत कई एलओसी के नियंत्रण रेखा पर पाक ने सीजफायर का उलंघन किया था, जिसके बाद भारतीय और पाकिस्तानी सेनाओं के बीच भारी गोलीबारी हुई थी.
IAF Sources: 12 Mirage 2000 jets took part in the operation that dropped 1000 Kg bombs on terror camps across LOC, completely destroying it pic.twitter.com/BP3kIrboku
— ANI (@ANI) February 26, 2019
Indian Air Force violated Line of Control. Pakistan Air Force immediately scrambled. Indian aircrafts gone back. Details to follow.
— Maj Gen Asif Ghafoor (@OfficialDGISPR) February 25, 2019
कंगाल पाकिस्तान को ऐसे लग रहा है बड़ा झटका-
कंगाली की मार से जूझ रहे पाकिस्तान (PM Modi) से भारत ने एमएफएन यानी मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा वापस ले लिया. इसके साथ ही आयातित होने वाले सभी सामानों पर सीमाशुल्क तत्काल प्रभाव से बढ़ाकर 200 प्रतिशत कर दिया. जिसके कारण अब करोड़ो का माल पाकिस्तान के गोदाम, ट्रक और बाघा बोर्डर पर पड़े-पड़े सड़ रहा है. वहीं पाकिस्तान ने फिर से शांति का राग अलापना शुरू कर दिया है.
यह भी पढ़ें:- परवेज मुशर्रफ ने दे डाली इमरान खान को नसीहत, अगर फेंका परमाणु बम तो भारत कर देगा पूरे पाकिस्तान का विनाश
परवेज मुशर्रफ ने इमरान को दी नसीहत-
अब पाक के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ (Pervez Musharraf) ने भी इमरान खान को नसीहत दे डाली है. नवाज ने कहा कि पाकिस्तान(Pakistan)ने एक बम गिराया तो भारत 20 परमाणु ( Nuclear Bomb) गिराकर पूरा देश बर्बाद कर सकता है.
पुलवामा हमले ने देश को रुलाया-
गौरतलब हो कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के संबंधों में एक बार फिर कड़वाहट आ गई है. पुलवामा हमले के बाद से ही भारत ने पाकिस्तान को चारो तरफ से घेरना शुरू कर अंतरराष्ट्रीय दबाव बनाना शुरू कर दिया है, भारत की इस नीति से पाकिस्तान अब बौखला गया है. भारत के एक्शन से डरा पाकिस्तान एक बार फिर संयुक्त राष्ट्र (UN) की शरण में पहुंच गया है.