Surat Hit-and-Run Case: गुजरात में कंझावला जैसा कांड, कार में फंसा बाइक सवार, 12 KM तक घसीटा (Video)
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

सूरत: गुजरात में दिल्ली जैसा हिट एंड रन मामला सामने आया है, जिसमें सूरत जिले के पलसाना तालुका में दुर्घटना स्थल से लगभग 12 किमी दूर एक शव मिला है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. हादसा 18 जनवरी को हुआ, जब एक कार ने दोपहिया वाहन पर सवार एक कपल को टक्कर मार दी. दुर्घटना में शामिल तेज रफ्तार कार का वीडियो सामने आने के बाद ही दोषियों की पहचान की जा सकी. Kanjhawala Death Case: FSL ने आरोपियों की रिपोर्ट पुलिस को सौंपी, लापरवाही बरतने वाले 11 पुलिसकर्मी सस्पेंड.

तेज रफ्तार कार का पीछा करने वाले और रिकॉर्ड करने वाले युवक ने वीडियो क्लिप को सूरत ग्रामीण पुलिस के साथ साझा किया. जिला पुलिस अधीक्षक हितेश जॉयसर ने मीडियाकर्मियों से कहा, मेरे व्हाट्सएप पर एक नागरिक ने संदिग्ध कार का वीडियो शेयर किया था. हम कार की पहचान करने और आरोपी के घर का पता लगाने में सफल रहे. फिलहाल आरोपी चालक अंडरग्राउंड हो गया है, लेकिन हम उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लेंगे.

घटना का वीडियो आया सामने

कडोदरा थाना क्षेत्र के पलसाना तालुका में 18 जनवरी को हिट एंड रन का मामला सामने आया था. घायल अश्विनी पाटिल को इलाज के लिए सूरत के सरकारी अस्पताल ले जाया गया. अगले दिन जब उसे होश आया तो उसे बताया गया कि उसके पति सागर का शव दुर्घटनास्थल से करीब 12 किमी दूर मिला है.

जिस कार ने उन्हें टक्कर मारी थी, वह सागर के शरीर को घसीट कर ले गई थी. पुलिस के मुताबिक, वीडियो बनाने वाले ने नाम का खुलासा न करने का आग्रह किया है. पुलिस ने कहा, उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति कार की टक्कर से गिर गया. इसलिए उसने कार का पीछा किया, मोबाइल में वीडियो रिकॉर्ड किया. जैसे ही कार की रफ्तार तेज हुई, तो उसने मौखिक रूप से कार का पंजीकरण नंबर दर्ज कर लिया. शुरूआत में उन्होंने पुलिस के साथ जानकारी साझा करने की हिम्मत नहीं जुटाई, लेकिन मीडिया में खबरें पढ़ने के बाद उन्होंने वीडियो फुटेज साझा करने का फैसला किया.

इससे पहले दिल्ली में भी ऐसा ही एक मामला सामन आया था, 20 वर्षीय स्कूटी सवार अंजलि सिंह की कार की टक्कर होने पर मौत हो गई थी. कार उसका शव सुल्तानपुरी से कंझावला तक 10-12 किमी तक घसीटते हुए ले गई थी.