Surat Shocker: सूरत में 2 साल के मासूम की दर्दनाक मौत, 7वीं मंजिल की बालकनी से गिरने से गई जान, घटना का CCTV वीडियो आया सामने
(Photo Credits Twitter)

Surat Shocker: गुजरात के सूरत में एक दो साल के बच्चे की दर्दनाक मौत हुई है. यहां श्रीपद सेलिब्रेशन नामक सोसाइटी की 7वीं सातवीं मंजिल पर खेलते- खेलते एक दो साल बच्चा बालकनी से नीचे जा गिरी. जिससे मासूम के जान चली गई. क्योंकि उसे गंभीर रूप से चोटें आई थी. बच्चे की मौत के बाद परिवार में मातम फैला हैं और मां का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है.

घटना सूरत के पाल इलाके में स्थित श्रीपद सेलिब्रेशंस सोसाइटी की है. बच्चे की मां घर का काम करने के लिए साथ में अपने बच्चे को भी सातवीं मंजिल पर लेकर गई हुई थी. वह घर का काम कर ही रही थी. इसी दौरान बच्चा खेलते- खेलते बालकनी तक पहुंच गया. इस बीच मां का भी नजर बच्चे पर नहीं पड़ी. जिससे वह बालकनी में लगे ग्रिल पकड़ कर खेलने लगा. खेलते- खेलते वह पहले अपने दोनों पांव को बाहर किया. इसी बीच वह बालकनी से नीचे सरक कर नीचे जा गिरा.  नीचे तेज आवाज आने के बाद लोग भागे-भागे बच्चे के पास आ पहुंचे. खून से लथपथ परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. यह भी पढ़े: Gujarat Shocker: पति ने की पत्नी के प्रेमी की हत्या, चाकू मारकर उतारा मौत के घाट

देखें वीडियो:

सीसीटीवी में कैद हुई घटना का वीडियो:

 

बच्चे की मौत के बाद बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी में वीडियो कैद हो गई. वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चाखेलते-खेलते बालकनी तक पहुंचता है. इसके बाद वह अपने दोनों पैर उस बालकनी में डाल देते हैं. इस बीच वह नीचे जा गिर जाता है. बच्चे का नाम भव्या कलसरिया है और घटना  11 जून   मंगलवार की है.