सुप्रीम कोर्ट ने प्रेस सूचना ब्यूरो में फैक्ट चेकिंग यूनिट बनाने की केंद्र की अधिसूचना पर रोक लगाई
Supreme Court | PTI

नई दिल्ली, 21 मार्च : भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस नेताओं द्वारा बैंक अकाउंट को फ्रिज करने के मामले में लगाए गए आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में हार की हताशा में एक बहाना ढूंढा जा रहा है. उन्होंने कांग्रेस पर दुनिया भर में भारत के लोकतंत्र को बदनाम करने का भी आरोप लगाया.

भाजपा राष्ट्रीय मुख्यालय में राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के साथ जॉइंट प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी पर तथ्यों को छुपाने और झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल गांधी, सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की सामूहिक प्रेस कॉन्फ्रेंस को एक शब्द में कहा जाए, तो ये आने वाले लोकसभा चुनाव में हार की हताशा में एक बहाना ढूंढा गया है. यह भी पढ़ें : Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में क्या अयोध्या में भाजपा को कोई चुनौती नहीं?

उन्होंने राहुल गांधी पर देश के लोकतंत्र को शर्मसार करने का आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस का बैंक अकाउंट अगर फ्रीज हुआ है, तो देश का अकाउंट फ्रीज हो गया है, आखिर उनका मतलब क्या है ?

उन्होंने कांग्रेस नेताओं पर भारत के लोकतंत्र को शर्मसार और बदनाम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि ये देश और इस देश का लोकतंत्र कांग्रेस पार्टी से बड़ा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी विदेश में भी जाकर भारत को बदनाम करते हैं. आज राहुल और सोनिया गांधी ने दुनियाभर में भारत के लोकतंत्र को बदनाम किया है.

उन्होंने कहा कि भाजपा को भारत के लोकतंत्र, भारत की मीडिया और भारत की न्यायपालिका पर गर्व है. प्रसाद ने कहा कि यह मामला आयकर का है, इसलिए विभाग की तरफ से ही जवाब दिया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन-13 (ए) के अनुसार राजनीतिक दलों पर इनकम टैक्स नहीं लगता, लेकिन पार्टियों को रिटर्न हर साल फाइल करना पड़ता है, जिसमें बताना पड़ता है कि 20 हजार तक के उनके कितने डोनर्स हैं और उससे अधिक के कितने हैं.

उन्होंने इस पूरे मामले को विस्तार से बताते हुए कहा कि राहुल गांधी ने अदालत में अपील वाली बात नहीं बताई, अपील के रिजेक्ट वाली बात नहीं बताई और उन्होंने सफेद झूठ बोला है.

प्रसाद ने बताया कि हाई कोर्ट तक ने कांग्रेस की अपील को 13 मार्च को रिजेक्ट कर दिया है और अब 1 अप्रैल को इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है, राहुल गांधी ने इस तथ्य को क्यों छुपाया. उन्होंने राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग भी की है.

दूसरी तरफ भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी पलटवार करते हुए कहा कि अगर देश के किसी भी कानून के तहत कोई डिफॉल्टर होता है तो कानून के अनुसार उसके साथ डिफॉल्टर जैसा ही व्यवहार किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासनकाल में गांधी परिवार को कोई विशेषाधिकार नहीं मिलेगा.

पात्रा ने इलेक्टोरल बॉन्ड पर भी कांग्रेस से सवाल पूछा कि कांग्रेस को यह बताना चाहिए कि उसके मात्र 9 प्रतिशत सांसद होने के बावजूद उनकी पार्टी को 1,400 करोड़ रुपये के बॉन्ड किसने दिए हैं.

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा के 303 सांसद हैं, जो 55 प्रतिशत हैं. वहीं, कांग्रेस के पास 48 यानी 9 प्रतिशत सांसद हैं. उन्होंने कहा कि डीएमके के 24 और टीएमसी के 22 सांसद हैं. लेकिन, जहां भाजपा को लगभग 6 हजार करोड़ रुपये बॉन्ड के रूप में मिले हैं, वहीं, टीएमसी को लगभग 1,400 करोड़ और कांग्रेस को भी 1,400 करोड़ से अधिक रुपये बॉन्ड के रूप में मिले हैं.

उन्होंने कांग्रेस से बॉन्ड देने वाले लोगों की सूची जारी करने की भी मांग की. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार से कांग्रेस ने जो कमाई जमा कर रखी है, उससे भारत का एक चुनाव तो क्या दुनिया के सभी देशों का चुनाव लड़ा जा सकता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की गाड़ी नहीं चल पाएगी क्योंकि राहुल गांधी में फ्यूल ही नहीं है.