Atiq-Ashraf Murder: अतीक और अशरफ हत्याकांड में सुप्रीम कोर्ट सख्त, योगी सरकार से मांगी 2017 से हुए तमाम एनकाउंटर की रिपोर्ट
Supreme Court (Photo Credit- ANI)

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस कस्टडी में माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ की हत्या के मामले में यूपी सरकार से रिपोर्ट मांगी है. माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या की जांच पर सवाल उठाने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने यह निर्देश दिया. सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से यह भी पूछा कि अतीक के दो नाबालिग बेटों को न्यायिक हिरासत मे क्यों रखा गया है? अगर वो किसी अपराध में शामिल नहीं हैं तो उन्हें रिश्तेदारों को क्यों नहीं सौंपा जा सकता? SC ने राहुल गांधी पर फैसला सुनाने वाले गुजरात HC के जज का किया ट्रांसफर, पहुंचे पटना हाईकोर्ट.

शीर्ष अदालत ने यूपी सरकार के ढीले रवैए पर नाराजगी जताई और कहा- हम जानना चाहते हैं कि जांच में अब तक क्या हुआ? सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से कहा है कि वह राज्य में 2017 से अब तक हुए 183 एनकाउंटर की जांच पर स्टेटस रिपोर्ट दे. कोर्ट ने यूपी सरकार से 4 हफ्ते में जवाब दाखिल करने को कहा है.

कोर्ट राज्य में 2017 से अब तक हुए 183 एनकाउंटर की रिपोर्ट के जरिए जानना चाहता है कि इनमें से कितने मामले संदिग्ध पाए गए हैं और उनमें किन लोगों की गिरफ्तारी हुई है और इस समय मुकदमे की स्थिति क्या है?

लोगों का विशवास कमजोर होता है: SC

सुप्रीम कोर्ट ने कहा, "अगर जेल में या पुलिस हिरासत में रहते किसी की हत्या हो तो यह व्यवस्था में लोगों के विश्वास को कमजोर करता है." अदालत ने कहा चिंता की बात है कि जेल में घटनाएं क्यों हो रही हैं. न्यायिक हिरासत में भी घटनाएं हो रही हैं.

अतीक के 2 नाबालिग बेटों को लेकर भी मांगा जवाब 

अतीक के 2 नाबालिग बेटों के चाइल्ड केयर होम में होने पर कोर्ट ने कहा कि अगर उनके परिवार का कोई सदस्य उनका ख्याल रख सकता है तो उन्हें रिश्तेदारों को सौंप देना चाहिए. सुप्रीम कोर्ट ने अतीक की बहन आएशा नूरी की याचिका पर भी नोटिस जारी कर यूपी सरकार से जवाब मांगा है.

शाइस्ता परवीन भगोड़ा घोषित

अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को सोमवार को भगोड़ा घोषित कर दिया गया है. शाइस्ता परवीन पर पुलिस ने 50,000 रुपये का इनाम घोषित कर रखा है और उमेश पाल हत्याकांड के बाद से वह फरार है.