सुपर साइक्लोन 'अम्फान' को लेकर सरकार की तैयारी, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में NDRF की 36 टीमें तैनात
NDRF चीफ एसएन प्रधान (Photo Credit- ANI)

सुपर साइक्लोन 'अम्फान' (Super Cyclone Amphan) भारतीय तटों की तरफ बढ़ चुका है. अम्फान 20 मई को बेहद भीषण चक्रवाती तूफान के रूप में पश्चिम बंगाल (West Bengal) में दीघा (Digha) और बांग्लादेश (Bangladesh) के हटिया द्वीप के बीच से गुजर सकता है. इसे देखते हुए आर्मी, एयर फोर्स के साथ एनडीआरएफ अलर्ट हो गई है. मौसम विभाग का कहना है कि 1999 में ओडिशा तट पर आए प्रचंड चक्रवातीय तूफान के बाद यह उस श्रेणी का दूसरा तूफान है. अम्फान की वजह से पश्चिम बंगाल और ओडिशा के इलाकों में भारी बारिश के साथ ही नुकसान की आशंका जताई जा रही है.

मंगलवार को NDRF चीफ एसएन प्रधान (NDRF Chief SN Pradhan) ने कहा, ओडिशा में 15 टीमें तैनात हैं. वे जागरूकता ड्राइव, संचार ड्राइव और निकासी का काम कर रहे हैं. पश्चिम बंगाल में 19 टीमें तैनात हैं, 2 टीम वहां स्टैंडबाय में रखी गई हैं. हमें अभी दोहरी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. यह भी पढ़ें- Cyclone Amphan: भीषण चक्रवाती तूफान 'अम्फान' अगले 6 घंटे में पड़ सकता है कमजोर, पश्चिम बंगाल के दीघा और बांग्लादेश के हटिया द्वीप को पार करने की संभावना. 

अम्फान से निपटने के लिए NDRF तैयार- 

NDRF चीफ ने कहा, हमने बैकअप रखा है. 6 NDRF बटालियन - 11, 9, 1, 10, 4, 5 इसके लिए रखी गई हैं. 11 बटालियन वाराणसी में, 9 बटालियन पटना में, गुवाहाटी में 1 बटालियन, विजयवाड़ा में 10 बटालियन, अरक्कोणम में 4 बटालियन और पुणे में 5 बटालियन है. उन्हें जरूरत पड़ने पर जल्द से जल्द लाया जा सकता है.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के प्रमुख मृत्युंजय मोहपात्रा (Mrutyunjay Mohapatra) ने कहा, यह सबसे तीव्र चक्रवात है. 1999 के बाद बंगाल की खाड़ी में यह दूसरा सुपर साइक्लोन है. अभी समुद्र में इसकी हवा की गति 200-240 किमी प्रति घंटे है. यह उत्तर पश्चिमोत्तर दिशा की ओर बढ़ रहा है.

मृत्युंजय मोहपात्रा ने सोमवार को कहा कि चक्रवाती तूफान अम्फान बहुत प्रचंड है, जो बड़े स्तर पर नुकसान पहुंचा सकता है. उन्होंने कहा कि अम्फान प्रचंड चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है और 20 मई को पश्चिम बंगाल के दीघा द्वीप और बांग्लादेश के हतिया द्वीपसमूह के बीच दस्तक दे सकता है.