लखनऊ : उत्तर प्रदेश में मानसून कमजोर होने से उमस भरी गर्मी का दौर जारी है. इसी बीच मौसम विभाग ने आज बारिश की संभावना जताई है. गुरुवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस है. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को प्रदेश में हल्की बारिश होने के आसार हैं, जो शनिवार तक जारी रह सकती है.
उत्तर पूर्वी हिस्सों में निम्न वायुदाब का क्षेत्र बनने के कारण आज कहीं-कहीं बादलों की आवाजाही रहेगी तो कहीं हल्की बारिश हो सकती है. हालांकि इस दौरान अगर हवाओं की गति अधिक रही तो मौसम के मिजाज में बदलाव भी आ सकता है. पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में चमक- गरज के साथ हल्की बौछारें पड़ने की संभावनाएं हैं.
यह भी पढ़ें : बिहार में आंशिक बादल छाए, कुछ इलाकों में हल्की बारिश के आसार, तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज
गुरुवार को कानपुर का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस, आगरा 28 डिग्री, गोरखपुर 27 डिग्री, बहराइच का 26 डिग्री, इलाहाबाद का पारा 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, बुधवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.