Coronavirus New Strain: ब्रिटेन से लौटा यात्री चेन्नई में कोरोना पॉजिटिव, सैंपल NIV को भेजा गया
कोरोना वायरस का कहर (Photo Credits: IANS)

चेन्नई, 22 दिसंबर: लंदन (London) से चेन्नई (Chennai) लौटा एक यात्री कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाया गया. यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को दी. विभाग ने कहा कि यात्री का सैंपल पुणे में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (एनआईवी) को भेजा गया है, ताकि यह चेक किया जाए कि कहीं ये नया वायरस तो नहीं है.

यात्री को किंग्स इंस्टीट्यूट अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है, जहां वह क्वारंटीन है.हालांकि, संक्रमित व्यक्ति के बारे में अधिक जानकारी नहीं मिली है. यह भी पढ़े: Coronavirus Strain: कोरोना वायरस रूप बदलकर पहले से जादा हुआ खतरनाक, ऐसे रख सकते है खुद से दूर

सोमवार को भारत ने ब्रिटेन से आने वाले सभी फ्लाइट्स को 31 दिसंबर तक निलंबित कर दिया, क्योंकि ब्रिटेन में कोरोनावायरस का दूसरा नया वायरस तेजी से बढ़ रहा है.