Street Dogs Terror In Bhiwandi: भिवंडी महापालिका परिसर में लावारिस कुत्तों का आतंक काफी बढ़ गया है.पिछले दो दिनों में लावारिस कुत्तों ने करीब 135 लोगों को काटा. कई सालों से डॉग नसबंदी केंद्र बंद है. जिसके कारण शहर में कुत्तों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है.
जून महीने में कुल 886 नागरिकों को कुत्तों ने काटा था. लावारिस कुत्तों के कारण रात में नागरिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इनमें सबसे ज्यादा जो दुपहिया वाहन से घर आते है , उनकी गाड़ी के पीछे ये कुत्ते दौड़ते है.
इन लावारिस कुत्तों के बीच ही कुछ कुत्ते पागल हो चुके है. जिसके कारण लोगों को काटने की घटना में बढ़ोत्तरी हुई है. बताया जा रहा है की 7 और 8 जुलाई को करीब 135 लोगों को कुत्तों ने काटा है.जून महीने में 886 लोगों को कुत्ते ने काटा है.कामतघर परिसर में 60 लोगों को कुत्ते ने काटा है.तो वही शांतिनगर में कुल 45 लोगों को कुत्ते ने काटा है.दो दिनों में कुल 135 लोगों को रेबीज का इंजेक्शन दिया गया है. ये भी पढ़े :Dogs Ate The Corpse: इंसानियत हुई शर्मसार! लावारिस लाश को कुत्ते नोचते हुए खाते दिखे, झांसी के पोस्टमार्टम हाउस की घटना-Video
भिवंडी नगर पालिका परिसर में आवारा कुत्तों की नसबंदी पिछले कई वर्षों से बंद है. नगर निगम आयुक्त अजय वैद्य ने 2023 से शहर में आवारा कुत्तों की नसबंदी करने के लिए दो बार टेंडर प्रक्रिया की थी. लेकिन संस्थानों की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई.
इसी बीच लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लग गई. आठ जुलाई को इस संबंध में फाइलों पर हस्ताक्षर कर संबंधित विभाग को तत्काल टेंडर प्रक्रिया लागू करने के निर्देश दिए गए हैं. मनपा आयुक्त एवं प्रशासक अजय वैद्य ने जानकारी दी है कि अगले आठ दिनों में भिवंडी शहर में आवारा कुत्तों की नसबंदी करने के लिए एक सिस्टम तैयार किया जाएगा.