Vande Bharat Stone pelting In West Bengal: वंदे भारत ट्रेन पर पथराव, रेलवे जांच में जुटी

पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में वंदे भारत ट्रेन पर पथराव की घटना सामने आई है. रेलवे मामले की जांच में जुटी है. रेलवे के अनुसार स्टेशन पर खड़ी ट्रेन पर कुछ अज्ञात लोगों ने पत्थरबाजी किया. इससे ट्रेन के शीशे टूट गए हैं.

Vande Bharat train (Photo Credits Twitter)

नई दिल्ली, 3 जनवरी : पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) पर पथराव की घटना सामने आई है. रेलवे मामले की जांच में जुटी है. रेलवे के अनुसार स्टेशन पर खड़ी ट्रेन पर कुछ अज्ञात लोगों ने पत्थरबाजी किया. इससे ट्रेन के शीशे टूट गए हैं. हालांकि इस पत्थरबाजी में किसी यात्री को कोई चोट नहीं आई है. दरअसल पश्चिम बंगाल के मालदा में कुमारगंज स्टेशन के पास ये घटना हुई.

न्यू जलपाईगुड़ी से हावड़ा लौट रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थर फेंके गए. पत्थर लगने से ट्रेन के सी-13 कोच के गेट के शीशे में दरार आ गई. मामले की जांच जारी है. जीआरपी आस पास के लोगों से इस मामले में पूछताछ कर जांच में जुटी है. वहीं भाजपा ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए टीएमसी कार्यकर्ताओं पर वंदे भारत ट्रेन पर पत्थर फेंकने का आरोप लगाया है. भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने इसे टीएमसी की ही साजिश करार दिया है. यह भी पढ़ें : Kanjhawala Death Case: युवती को घसीटकर मौत के मामले में विशेष सीपी ने किया अपराध स्थल का दौरा

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 दिसंबर को ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पश्चिम बंगाल में वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी.

Share Now

\