![शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में दिखी मजबूती, सेंसेक्स 150.23 और निफ्टी 31.15 अंकों में बढ़त शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में दिखी मजबूती, सेंसेक्स 150.23 और निफ्टी 31.15 अंकों में बढ़त](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2019/02/868c238a62c26251c71dc11c80fb8799-1-380x214.jpg)
मुंबई: देश के शेयर बाजार (Stock market) के शुरुआती कारोबार में बुधवार को मजबूती का रुख है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 9.56 बजे 150.23 अंकों की मजबूती के साथ 37,685.89 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 31.15 अंकों की बढ़त के साथ 11,332.35 पर कारोबार करते देखे गए.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 72.63 अंकों की मजबूती के साथ 37,608.29 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 25 अंकों की बढ़त के साथ 11,326.20 पर खुला.
यह भी पढ़ें: शेयर बाजार की तेजी दूसरे दिन भी बरकरार, सेंसेक्स में आई 37,000 अंक की उछाल
वहीं, नवीनतम आर्थिक आंकड़े जारी होने के बाद अमेरिकी शेयर मंगलवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज मंगलवार को 96.22 अंकों यानी 0.38 फीसदी की कमजोरी के साथ 25,554.66 पर रहा.
एसएंडपी 500 सूचकांक 8.22 अंकों यानी 0.30 फीसदी की मजबूती के साथ 2,791.52 पर रहा. नैस्डैक कंपोजिट सूचकांक 32.97 अंकों यानी 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ 7,591.03 पर रहा.