मुंबई: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार (Stock Market) की शुरुआत कुछ अच्छी नहीं रही. हालांकि मार्केट ने कुछ समय बाद दोबारा अपनी पोजीशन को पा लिया और बढ़त के साथ कारोबार करना शुरू किया. आज सुबह गिरावट के बाद सेंसेक्स ने 101 अंक की बढ़त हासिल की और यह बढ़त दोपहर 2.30 बजे तक 325 अंक की हो गई. जिससे बाजार 39,760 के पार पहुंच गया. और निफ्टी ने 11 अंक की मामूली बढ़त के साथ 11,855 का आंकड़ा पार किया.
मिली जानकारी के अनुसार प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.45 बजे 138.32 अंकों की मजबूती के साथ 39,573.04 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 19.90 अंकों की बढ़त के साथ 11,864.00 पर कारोबार करते देखे गए. जबकि सेंसेक्स के 30 में 21 और निफ्टी के 50 में से 27 शेयरों में बढ़त दर्ज की गई. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर एनटीपीसी में 4% और टाटा स्टील के शेयर में 5.5% उछाल आया. एसबीआई में 2% बढ़त दर्ज की गई.
Sensex at 39,760.01, up by 325.29 points pic.twitter.com/7qvdlefGlW
— ANI (@ANI) May 27, 2019
उधर, भारती एयरटेल का शेयर 1.5% और इंडसइंड बैंक में करीब 1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. रिलायंस, ओएनजीसी और एशियन पेंट्स में 0.5 से 1 फीसदी तक लुढ़का.
बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 101.51 अंकों की मजबूती के साथ 39,536.23 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 11.4 अंकों की बढ़त के साथ 11,855.50 पर खुला.