शेयर बाजार रिकार्ड ऊंचाई पर खुला, सेंसेक्स 650 अंक से अधिक भी चढ़ा
शेयर बाजार (Photo Credits: Twitter)

मुंबई, 9 नवंबर: वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेत मिलने और विदेशों से जोरदार निवेश प्रवाह के चलते सोमवार को कारोबार की शुरुआत में बंबई शेयर बाजार (Bombay Stock Exchange) (बीएसई) (BSE) का संवेदी सूचकांक 650 अंक के जोरदार उछाल के साथ 42,566.34 अंक के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया. विदेशी मुद्रा प्रवाह बढ़ने से कारोबार की शुरुआत में संवेदी सूचकांक 627.21 अंक यानी 1.50 अंक बढ़कर 42,520.27 अंक पर पहुंच गया. इससे पहले यह 42,566.34 अंक के रिकार्ड स्तर को छू चुका था. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) (एनएसई) (NSE) का निफ्टी (Nifty) सूचकांक भी कारोबार के शुरुआती दौर में 178 अंक यानी 1.45 प्रतिशत बढ़कर 12,441.55 अंक पर पहुंच गया. हालांकि, इस दौरान निफ्टी भी 12,451.80 अंक को छू चुका था.

सेंसेक्स (Sensex) में शामिल सभी कंपनियों के शेयर बढ़त में चल रहे थे. आईसीआईसीआई बैंक (ICICI bank) करीब तीन प्रतिशत बढ़त के साथ सबसे आगे रहा. इन्फोसिस (Infosys), एचसीएल टेक (HCL Tech), एक्सिस बैंक (Axis Bank), भारती एयरटेल (Bharti Airtel) और बजाजा फाइनेंस (Bajaj Finance) में भी अच्छी वृद्धि दर्ज की गइ्र.

यह भी पढ़े: सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से नौ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2.30 लाख करोड़ रुपये बढ़ा.

गत शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 552.90 अंक यानी 1.34 प्रतिशत ऊंचा रहकर 41,893.06 अंक पर बंद हुआ था. एनएसई निफ्टी भी 143.25 अंक यानी 1.18 प्रतिशत बढ़कर 12,263.55 अंक पर बंद हुआ.

विदेशी संस्थागत निवेशकों ने गत सप्ताहांत बाजार में 4,869.87 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी की. इस बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट कच्चे तेल का भाव 2.66 प्रतिशत बढ़कर 40.50 डालर प्रति बैरल पर बोला गया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)