मूंबई : घरेलू शेयर बाजारों की शुरुआत बुधवार को फीकी रही. सेंसेक्स में 150 अंक से ज्यादा की गिरावट देखी गयी. इसकी वजह नरम वैश्विक संकेतों के बीच बैंकिंग और सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी के शेयर का कमजोर रहना है. बीएसई (BSE) का 30 कंपनियों वाला शेयर सूचकांक 158.33 अंक अथवा 0.40 प्रतिशत की नरमी के साथ 39,792.13 अंक पर चल रहा है.
इसी तरह एनएसई निफ्टी 44.95 अंक अथवा 0.38 प्रतिशत कमजोर रहकर 11,920.65 अंक पर चल रहा है. येस बैंक, बजाज ऑटो, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक्नोलॉजीस, कोटक बैंक, टीसीएस और इंफोसिस के शेयर में 2.55 प्रतिशत की गिरावट रही.
यह भी पढ़ें : भारतीय शेयर मार्किट में मानसून की प्रगति और आर्थिक आंकड़ों से मिलेगी बाजार को दिशा
विशेषज्ञों के अनुसार अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध की संभावना फिर से प्रबल होने से एशियाई बाजारों में नकारात्मक धारणा देखी गयी जिसका असर घरेलू बाजारों की शुरुआत पर पड़ा है.
उल्लेखनीय है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि वह जब तक चीन चार-पांच बड़े मुद्दों पर राजी नहीं होता, वह चीन के साथ व्यापार समझौते के पक्ष में नहीं है.
ब्रोकरों के अनुसार दिन में मुद्रास्फीति के आंकड़े जारी होने के चलते भी निवेशकों का रुख सावधानी भरा है.