Bangur Nagar Metro Station: मेट्रो ट्रेन का गेट बंद होने के दौरान बाहर निकला 2 साल का मासूम, स्टेशन अटेंडेंट की सतर्कता से बची बच्चे की जान;VIDEO
Credit-(X,@MMMOCL_Official)

मुंबई, महाराष्ट्र: मुंबई के बांगुर नगर मेट्रो स्टेशन से एक बड़ा हादसा होने से टल गया. यहां पर एक 2 साल का बच्चा अचानक ट्रेन से नीचे उतर गया और इसके बाद वापस ट्रेन में जाने के दौरान ट्रेन का दरवाज बंद हो जाता है. इस दौरान स्टेशन अटेंडेंट संकेत चोडनकर की नजर उस बच्चे पर पड़ती है और वह तुरंत ट्रेन ऑपरेटर को ट्रेन का दरवाजा खोलने के लिए कहता और इसके बाद बच्चे की तरफ दौड़ता है. इसके बाद बच्चा अंदर चला जाता है. इस दौरान संकेत की सतर्कता के कारण स्टेशन पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया.

इस पूरी घटना का रोंगटे खड़ा करनेवाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @MMMOCL_Official नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Suicide Attempt Video: दिल्ली के मयूर विहार मेट्रो स्टेशन की बिल्डिंग से युवक ने लगाई छलांग, सुसाइड का भयावह वीडियो आया सामने

मेट्रो स्टेशन पर बड़ा हादसा टला

तुरंत ऑपरेटर को दी सुचना

संकेत ने बच्चे को अकेले उतरते ही देख लिया और तत्काल ट्रेन ऑपरेटर को सूचना दी, जिससे दरवाजे फिर से खुल गए. वे दौड़ते हुए बच्चे तक पहुंचे और उसे सुरक्षित प्लेटफॉर्म पर ले आए. यह पूरी कार्रवाई सिर्फ चंद सेकंड्स में हो गई.

सतर्कता से बची बच्चे की जान

महा मुंबई मेट्रो के कर्मचारी हर दिन लाखों यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए पूर्ण प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं. इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि मेट्रो की टीम हर आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. इस घटना के बाद लोग मेट्रो कर्मचारी संकेत चोडणकर की जमकर तारीफ़ कर रहे है.