SBI ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए शुरू की ‘एसबीआई वीकेयर डिपॉजिट’ योजना, मिलेगा सबसे अधिक ब्याज

कोरोना संकट के बीच भारतीय स्टेट बैंक (SBI) एसबीआई वीकेयर डिपॉजिट (SBI Wecare Deposit) योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों (Senior Citizen) को सावधि जमा (एफडी) पर सबसे ज्यादा ब्याज देने का ऐलान किया है.

एसबीआई, (फोटो क्रेडिट्स: Wikimedia Commons)

नई दिल्ली: कोरोना (Coronavirus) संकट के बीच भारतीय स्टेट बैंक (SBI) एसबीआई वीकेयर डिपॉजिट (SBI Wecare Deposit) योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों (Senior Citizen) को सावधि जमा (एफडी) पर सबसे ज्यादा ब्याज देने का ऐलान किया है. एसबीआई (State Bank of India) की नई योजना आज (12 मई) से प्रभावी हो गई है. जबकि यह योजना 30 सितंबर 2020 तक लागू रहेगी.

इस नई योजना के तहत एसबीआई वरिष्ठ नागरिकों को एफडी (Fixed Deposit) कराने पर 30 बेसिक पॉइंट का अतिरिक्त लाभ देगी. हालांकि इसका लाभ वरिष्ठ नागरिकों को केवल पांच वर्ष और उससे अधिक अवधि वाले एफडी पर ही मिलेगा. बैंक ने एक बयान में कहा कि मौजूदा गिरती ब्याज दर के बीच वरिष्ठ नागरिकों के हितों की रक्षा के लिए ‘एसबीआई वीकेयर डिपॉजिट’ पेश किया है. एसबीआई ने आवास ऋण की ब्याज दर 0.3 प्रतिशत तक बढ़ाई

हालांकि, एसबीआई ने तीन साल तक की रिटेल टर्म डिपॉजिट पर ब्याज दर में 0.20 प्रतिशत की कटौती की है. बैंक ने कहा है कि प्रणाली और उसके पास पर्याप्त तरलता को देखते हुये उसने यह कदम उठाया है. यह कटौती 12 मई से लागू होगी. कोविड-19 के लिए प्रावधान बढ़ने से एसबीआई कार्ड का चौथी तिमाही लाभ 66 प्रतिशत घटकर 84 करोड़ रुपये पर

SBI एफडी ब्याज दर (वरिष्ठ नागरिकों के लिए):

7 दिन से 45 दिन- 3.8%

46 दिन से 179 दिन- 4.8%

180 दिन से 210 दिन - 5.3%

211 दिन से 1 वर्ष से कम - 5.3%

1 वर्ष से 2 वर्ष से कम - 6%

2 साल से कम 3 साल - 6%

3 साल से 5 साल से कम - 6.2%

5 साल और 10 साल तक - 6.5%

उल्लेखनीय है कि एसबीआई ने कर्ज पर ब्याज दर 0.15 प्रतिशत घटा दिया है. कर्ज दरों में संशोधन पर एसबीआई ने कहा कि उसने कोष की सीमान्त लागत आधारित ऋण दर (एमसीएलआर) को 7.40 प्रतिशत से घटाकर 7.25 प्रतिशत कर दिया है. यह कटौती 10 मई से प्रभावी हो चुकी है.

Share Now

\