RCB की विक्ट्री परेड से पहले बेंगलुरु में मची भगदड़, 7 की मौत, 25 से ज्यादा घायल

आईपीएल 2025 की विजेता बनी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की जीत का जश्न मनाने के लिए बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम और विधान सौधा के बाहर हजारों फैन्स जमा हुए थे. लेकिन यह उत्साह उस वक्त मातम में बदल गया जब भारी भीड़ के चलते वहां भगदड़ मच गई. इस हादसे में कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई और 25 से अधिक लोग घायल हो गए.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरसीबी की जीत के जश्न के दौरान स्टेडियम के बाहर हजारों लोग इकट्ठा हो गए थे. सभी के हाथों में झंडे और बैनर थे, और हर कोई अपनी टीम की जीत का जश्न मनाने के लिए बेसब्र था. भीड़ का दबाव इतना ज्यादा हो गया कि कुछ लोग एक-दूसरे पर गिर पड़े और भगदड़ की स्थिति बन गई. इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई.

चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़

मुख्यमंत्री भी मौजूद थे

इस जश्न में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया सहित कई राजनीतिक नेता और आरसीबी के खिलाड़ी भी मौजूद थे. कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे, लेकिन भारी भीड़ के चलते हालात बेकाबू हो गए.

घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल

हादसे के तुरंत बाद घायल लोगों को पास के सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों के मुताबिक कुछ लोगों की हालत गंभीर है और उन्हें ICU में रखा गया है. मौके पर भारी संख्या में पुलिसबल और आपदा प्रबंधन टीम को तैनात किया गया है.

इस हादसे के बाद सुरक्षा इंतजामों पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं. लोगों का कहना है कि इतने बड़े आयोजन के लिए भीड़ नियंत्रण की उचित व्यवस्था नहीं की गई थी. सोशल मीडिया पर कई लोग प्रशासन को लापरवाही का जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.

RCB और सरकार ने जताया शोक

RCB की टीम ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है. फ्रेंचाइज़ी की ओर से एक बयान जारी कर कहा गया, "हम अपने चाहने वालों की इस दुखद मौत से बेहद आहत हैं. हमारी संवेदनाएं मृतकों के परिवारों के साथ हैं और हम घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं." मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भी हादसे पर दुख जताया और जांच के आदेश दिए हैं.