Stale Food in Train: ट्रेनों में आएं दिन खराब और बासी खाने की घटनाएं सामने आने लगी है. जिसको लेकर यात्रियों में भी नाराजगी देखने को मिलती है. ऐसी ही एक घटना नई दिल्ली से अगस्तक्रांति तेजस राजधानी एक्सप्रेस में सामने आई है. यात्री ने आरोप लगाया है की जो खाना उन्हें दिया गया था, उसमें दाल पूरी तरह से बासी थी. जब यात्रियों ने मैनेजर को बुलाया तो मैनेजर ये मानने के लिए तैयार ही नहीं हुआ दाल बासी है. मैनेजर टालमटोल जवाब देने लगा. तब यात्री कहते है की इस दाल को कोई भी कहेगा कि ये बासी. जबकि मैनेजर बिलकुल ही ये मानने को तैयार नहीं था कि दाल बासी है. ये घटना 19 जून की रात की बताई जा रही है.
ट्रेन के कोच ए-1 से मामला सामने आया है. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @WeUttarPradesh नाम के हैंडल से शेयर किया गया. ये भी पढ़े:Bhopal: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के खाने में निकली इल्ली, भोपाल से दिल्ली जा रहे यात्री ने ऑर्डर किया था उपमा, रेलवे पर यात्री ने जताई नाराजगी
ट्रेन में यात्री को दिया बासी खाना
अगस्तक्रांति तेजस राजधानी में यात्रियों को परोसा गया बासी खाना, वायरल हुआ वीडियो।
नई दिल्ली -एनजेडएम से मुंबई सेंट्रल जाने वाली अगस्तक्रांति तेजस राजधानी एक्सप्रेस (NZM-MMCT) में सफर कर रहे यात्रियों ने ट्रेन में परोसे गए खाने को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। घटना 19 जून की रात लगभग… pic.twitter.com/lgA1iGau7S
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) June 20, 2025
तेजस राजधानी में परोसा गया खराब भोजन
प्रसिद्ध प्रीमियम ट्रेन अगस्तक्रांति तेजस राजधानी एक्सप्रेस में सफर कर रहे यात्रियों को उस वक्त काफी परेशानी हुई, जब उन्हें बासी खाना परोसा गया. 19 जून की रात ट्रेन के कोच A1 में खाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया.यात्रियों ने बताया कि जब उन्हें दाल परोसी गई तो उसमें से बदबू आने लगी.खाने की गंध इतनी तीव्र थी कि पूरे डिब्बे में दुर्गंध फैल गई और कई यात्री भूखे ही रह गए. कुछ लोगों ने दाल को देखते ही खाना छोड़ दिया और शिकायत दर्ज कराई.
स्टाफ से की शिकायत
यात्रियों ने इस बारे में कोच अटेंडेंट और ट्रेन कंडक्टर को तत्काल जानकारी दी. हालांकि, शिकायत के बाद भी किसी तरह की ठोस कार्रवाई नहीं की गई. यात्रियों का कहना है कि केवल बहाने बनाए गए, लेकिन खराब खाने को बदलने की कोई कोशिश नहीं हुई.घटना का वीडियो और तस्वीरें जल्द ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. यात्रियों ने खाने की हालत को दिखाते हुए सवाल उठाया कि ऐसी हाई-फेयर ट्रेन में भी खाने की गुणवत्ता इतनी खराब कैसे हो सकती है? यह घटना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई.
रेलवे से की गई सख्त कार्रवाई की मांग
इस पूरी घटना को लेकर यात्रियों ने कैटरिंग एजेंसी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.













QuickLY