Sangli Bus Accident: कुएं में गिरने से बची एसटी बस, ड्राइवर का नियंत्रण छुटने से वाल के पास जाकर रुकी; VIDEO
Credit-(X,@LokShevay)

सांगली, महाराष्ट्र: महाराष्ट्र के सांगली जिले में एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते बच गया. तासगांव तालुका के येलावी गांव में एक एसटी बस बाइक सवार को बचाने के चक्कर में नियंत्रण से बाहर हो गई और सीधे पानी से भरे कुएं की ओर जा पहुंची. गनीमत रही कि बस कुएं में गिरने से पहले ही रुक गई, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया.यह एसटी बस पुणे के वल्लभनगर से चिंचवड होते हुए तासगांव जा रही थी, जिसमें कुल 31 यात्री सवार थे.जब बस येलावी गांव के समीप पहुंची, तभी अचानक एक दोपहिया वाहन सवार बस के सामने आ गया. उसे बचाने के प्रयास में बस चालक ने अचानक मोड़ लिया, जिससे बस का संतुलन बिगड़ गया.

इस एक्सीडेंट का वीडियो सोशल मीडिया X पर @LokShevay नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:VIDEO: महाराष्ट्र के बुलढाणा में भीषण हादसा, प्राइवेट बस, ST और बोलेरो की टक्कर में 5 लोगों की मौत, 24 घायल

सांगली जिले में एसटी बस का एक्सीडेंट

कुएं में गिरने से पहले कुछ ही दूरी पर थमी बस

नियंत्रण खोने के बाद बस सड़क से नीचे खेतों की ओर उतर गई और तेजी से पानी से भरे कुएं की दिशा में बढ़ी. बस का पिछला पहिया खेत में बने एक छोटे नाले में फंस गया, जिससे बस कुएं के किनारे जाकर रुक गई. यदि वह चक्का न फंसा होता, तो बस सीधी कुएं में जा गिरती और एक भीषण हादसा हो सकता था.

17 यात्रियों को आई मामूली चोटें

घटना में एसटी बस के चालक समेत कुल 17 यात्री घायल हो गए.घायलों को तत्काल उपचार के लिए नजदीकी शासकीय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई गई है. गंभीर रूप से कोई भी घायल नहीं है, जिससे राहत की सांस ली गई.