
श्रीनगर: दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में रविवार को जैश-ए- मोहम्मद के आतंकवादियों के हमले में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया और सेना के दो जवान घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. आतंकवादियों ने हाल ही में बनाए गए एक कैंप पर हमला किया. उन्होंने बताया कि आंतकवादियों ने शाम करीब 7.30 बजे जिले के काकापुरा रेलवे स्टेशन के निकट सीआरपीएफ के जवानों पर अनबैरल ग्रेनेड लांचर से ग्रेनेड फेंके और गोलियां चलाईं.
इस हमले में हेड कांस्टेबल चंद्रिका प्रसाद की मौत हो गई. यह शिविर राज्य में पंचायत चुनावों के मद्देनजर जिले में सुरक्षा बढ़ाने के लिए हाल ही में बनाया गया था. हमले के तत्काल बाद सीआरपीएफ के जवानों ने भाग रहे आतंकवादियो�भा चुनाव