Sri Lankan Navy arrested 15 Indian Fishermen: श्रीलंकाई नौसेना ने तमिलनाडु के तमिलनाडु के रामेश्वरम के 15 मछुआरों को किया गिरफ्तार
गिरफ्तार (Photo Credits: Twitter)

चेन्नई, 9 जुलाई: श्रीलंकाई नौसेना ने तमिलनाडु के रामेश्वरम के 15 मछुआरों को गिरफ्तार किया है, जो रविवार की सुबह नेदुनथीवु के पास मछली पकड़ रहे थे. तमिलनाडु मत्स्य पालन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि मछुआरे दो मशीनीकृत नावों में थे. वे नेदुनथीवु के पास मछली पकड़ रहे थे जब उन्हें गिरफ्तार किया गया. श्रीलंकाई नौसेना ने उन्हें अंतर्राष्‍ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (आईएमबीएल) पार करने और श्रीलंकाई जलक्षेत्र में मछली पकड़ने के आरोप में गिरफ्तार किया है. यह भी पढ़ें: Delhi Shocker: दिल्ली में ट्यूशन टीचर ने 10 साल की बच्ची का किया यौन उत्पीड़न, POCSO अधिनियम के तहत गिरफ्तार

तमिलनाडु मत्स्य पालन विभाग ने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोगों को कांकेसंतुरई हार्बर में श्रीलंकाई नौसेना अड्डे पर ले जाया गया. गौरतलब है कि श्रीलंकाई नौसेना ने तमिलनाडु के कई मछुआरों को गिरफ्तार किया था और उन्हें रिमांड पर लिया था. उन्‍होंने उनकी मछली पकड़ने वाली मशीनीकृत नौकाओं को जब्त कर लिया था.

मछुआरों को कुछ सप्ताह जेल की सजा काटने के बाद रिहा कर दिया जाता है जबकि नावें जब्त कर ली जाती हैं. जब्त की गई महंगी मशीनीकृत नौकाओं ने तमिलनाडु के मछुआरों की बस्तियों में बड़ी समस्याएं पैदा कर दी है. राज्य में मछुआरा संघ इसके समाधान के लिए सभी दरवाजे खटखटा रहा है.