असम: क्या सच में पाया गया 'स्पाइडर मैन'? इस मकड़ी का Video इंटरनेट पर हुआ वायरल
इंसानी शक्ल वाली मकड़ी, (Photo Credit: Youtube)

दुनिया में अजीबो- गरीब जानवर हैं जिनका रंग, आकार अलग है. हमारे आस-पास या घर में हम कॉकरोच, चूहे, छिपकली, मकड़ी अक्सर देखते रहते हैं. अगर मैं आपसे कहूं कि असम (Assam) में इंसान के शक्ल वाली एक मकड़ी देखी गई है, तो आपको हमारी बात पर विश्वास नहीं होगा. लेकिन ये सच है, जी हां, असम में इंसान की शक्ल वाली अजीबो- गरीब मकड़ी पाई गई है और ये मकड़ी असम के कोलियाबर में एक शख्स के घर में घूम रही है.

इंसानी शक्ल वाली इस मकड़ी को देखकर सब लोग चौंक गए हैं. यह खबर सभी जगह आग की तरह फैल गई है. लोग इस अजीब मकड़ी को देखने के लिए दूर- दूर से कोलियाबर आ रहे हैं. लोगों का कहना है कि उन्होंने इससे पहले ऐसी मकड़ी कभी नहीं देखी. इसलिए लोगों ने मकड़ी का नाम 'स्पाइडर मैन' (Spider Man) रख दिया. इस मकड़ी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे देख कर लोग हैरान हो जा रहे हैं.

देखें वीडियो.

यह भी पढ़ें: इंसानों से भी ज्यादा साफ-सुथरे बिस्तर पर सोता हैं यह जानवर

असम घने जंगलों वाला प्रदेश है जहां यहां चाय की खेती होती है. घने जंगल और झाड़ियां होने के कारण यहां सांप और जहरीले जानवर दिखना आम बात है. लेकिन इंसानी चेहरे वाली मकड़ी को देखकर लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई है. यह मकड़ी कहां से आई है? और कौन सी प्रजाति की है? इसका अब तक पता नहीं चल पाया है.