लखनऊ, 20 अप्रैल : पीजीआई थाना क्षेत्र के रेवतापुर इलाके में समाजवादी पार्टी (सपा) के एक नेता की बेरहमी से पिटाई की गई. इलाज के दौरान मंगलवार रात उनकी मौत हो गई. यहां पुलिस सूत्रों के अनुसार, पीड़ित रोहित (26) पर सचिन और उसके साथियों ने हमला किया और लोहे के डंडे, धारदार हथियारों और लाठियों से बुरी तरह पीटा.
उन्हें ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर सचिन और पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या के आरोप में मामला दर्ज किया है. रोहित सपा की यूथ विंग के पूर्व जिला सचिव थे. मृतक की मां उर्मिला देवी ने पुलिस को बताया कि सचिन, शिव कुमार और अन्य लोगों ने उसके बेटे पर हमला किया और उसकी बेरहमी से पिटाई की. यह भी पढ़ें : Chhattisgarh: सरगुजा-रायपुर में बनेगा लोककला एवं संस्कृति महाविद्यालय, राज्य में पर्यटकों को मिलेंगी बेहतरीन सुविधाएं: CM भूपेश बघेल
उन्होंने आरोप लगाया कि सचिन की रोहित से पुरानी रंजिश थी और वह उसे कई बार धमकी भी दे चुका था. छह महीने पहले रोहित की शादी हुई थी. सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी), छावनी, अर्चना सिंह ने कहा कि आरोपियों का पता लगाने और उन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं.