लखनऊ, 20 फरवरी: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में पांच उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं. पार्टी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव को बदायूं सीट से उम्मीदवार बनाया है. शिवपाल सिंह यादव को पूर्व में घोषित धर्मेंद्र यादव के स्थान पर बदायूं से टिकट दिया गया है. शिवपाल इस वक्त जसवंतनगर सीट से सपा के विधायक हैं. पार्टी ने कैराना सीट से विधायक नाहिद हसन की बहन इकरा हसन को कैराना लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. Lok Sabha Election 2024: यूपी में गठबंधन पर बनेगी बात? अखिलेश यादव के ऑफर पर कांग्रेस के जवाब का इंतजार.
इसके अलावा बरेली से प्रवीण सिंह ऐरन, हमीरपुर से अजेंद्र सिंह राजपूत और वाराणसी से सुरेंद्र सिंह पटेल को प्रत्याशी बनाया गया है. पार्टी अब तक 31 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर चुकी है. सपा ने इससे पहले 30 जनवरी को उत्तर प्रदेश की 16 लोकसभा सीटों पर और 19 फरवरी को 11 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित किये थे.
अब तक 31 सीटों पर उम्मीदवार घोषित
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) February 20, 2024
पहली सूची में बदायूं सीट पर घोषित उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव को बदलकर अब शिवपाल यादव को उम्मीदवार बनाया गया है. पार्टी ने पूर्व में आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव लड़ चुके धर्मेंद्र यादव को इसी सीट का प्रभारी बनाया है. इसके अलावा महबूब अली को अमरोहा लोकसभा क्षेत्र का, राम औतार सैनी को कन्नौज और मनोज चौधरी को बागपत लोकसभा क्षेत्र का प्रभारी बनाया है.
सपा ने सोमवार को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश से 11 और उम्मीदवारों की घोषणा की थी प्रत्याशियों की सूची में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद अफजाल अंसारी का नाम भी शामिल है. सपा ने गाजीपुर से बसपा के मौजूदा सांसद अफजाल अंसारी को मैदान में उतारा है.
सपा ने कांग्रेस को दिया 17 सीटों का ऑफर
सपा ने उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को 17 सीटों का ऑफर दिया गया है. इन 17 सीटों में बीजेपी के गढ़ भी शामिल हैं. इसके अलावा ज्यादातर शहरी सीटें हैं. सपा के ओर से कांग्रेस को गांधी परिवार की पारंपरिक सीट अमेठी और रायबरेली सीट ऑफर की गई है. वहीं पीएम मोदी के गढ़ वाराणसी और बीजेपी के गढ़ गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, कानपुर समेत कई सीटों दी गई हैं.
सपा की ओर से दिए गए ऑफर में अमेठी, रायबरेली, वाराणसी, अमरोहा, बागपत, सहारनपुर, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, बुलंदशहर, फतेहपुर सीकरी, हाथरस, झांसी, बाराबंकी, कानपुर, सीतापुर, कैसरगंज और महाराजगंज सीट शामिल हैं.