Bihar Oil Tanker Video: बिहार के मोतिहारी में अनियत्रित होकर सोयाबीन तेल का टैंकर पलटा, पुलिस की मौजूदगी में लूटने के लिए मची होड़
(Photo Credits News 24)

Bihar Oil Tanker Video: बिहार के मोतिहारी जिले में छपरा-रक्सौल नेशनल हाइवे पर सुगौली टोल प्लाजा के पास सोयाबीन तेल से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गया। टैंकर के पलटते ही आसपास के ग्रामीणों को खबर लगी, और देखते ही देखते तेल लूटने की होड़ मच गई. लोग बाल्टियों, बोतलों, डिब्बों और ड्रमों के साथ तेल लूटने के लिए दौड़ पड़े.

तेल लूटने की होड़ और वायरल वीडियो

इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें स्थानीय लोग टैंकर से तेल लूटते दिख रहे हैं। कुछ लोग बाल्टियां, तो कुछ बोतलें लिए थे. ज्यादा तेल हासिल करने की होड़ में लोग आपस में भिड़ते और झगड़ते नजर आए. ग्रामीण साइकिल, मोटरसाइकिल और तीन-पहिया वाहनों से डब्बे और बाल्टियां लेकर घटनास्थल पर पहुंचे. यह भी पढ़े:

मोतिहारी में सोयाबीन तेल का टैंकर पलटा

 

पुलिस की मौजूदगी में लूट

हैरान करने वाली बात यह है कि टैंकर पलटने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन वह मूकदर्शक बनी रही। पुलिस ने तेल की लूट को रोकने का कोई प्रयास नहीं किया और भीड़ को तमाशा देखने की तरह देखती रही. इस दौरान कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई.

ट्रैक्टर को बचाने के प्रयास में हादसा

हादसा पूर्वी चंपारण जिले में हुआ। छपवा से रक्सौल की ओर जा रहा टैंकर सामने से आए ट्रैक्टर को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर पलट गया.टैंकर से सोयाबीन तेल रिसने लगा, जिसके बाद लूट मच गई.

टैंकर चालक की आपबीती

चालक मोहम्मद साजिद खान ने बताया कि वे कोलकाता के हल्दिया बंदरगाह से नेपाल के लिए सोयाबीन तेल ले जा रहे थे. सुगौली टोल प्लाजा पर ट्रैक्टर को बचाने के लिए ब्रेक लगाया, जिससे टैंकर पलट गया. उन्होंने कहा कि पुलिस की मौजूदगी में लूट हुई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. राहत की बात है कि चालक और उपचालक सुरक्षित हैं.